Bhawani

Kailash Kher

शम्भू की पियारी
गिरिराज की दुलारी
गिरिजग गबग गबग गबग
गरुड़ गौर वाली
तू घंटा घहराहके
घुमाके कूद घंटावाली
करत निहाल
खुशहाल फड़ वाली तू

दमक दमक दामिनी सी
चमक चला के चंडी
डपट के दरिद्रमार
दौड़-दौड़ आली तू
शान वाली शूल वाली
त्रिशूल वाली खड़ग वाली
काली तू मां काली तू मां काली

भवानी दयानी
भवानी दयानी
दैत्य दल विनाशनी जग उद्धारिणी
भवानी दयानी
भवानी दयानी

आदिविद्या हे स्वरूपिणी आदिविद्या हो तुम ही
आदिशक्ति हो तुम ही

महालक्ष्मी रूप तुम
तुम ही जग की माता
सारे जगत की तुम ही
कर्म फल प्रदाता
तुम तो महादेव की हो अर्धरूपिणी

भवानी दयानी
भवानी दयानी
भवानी दयानी
भवानी दयानी

ब्रह्मा जी करें वंदन
हरी नारायण शिव अर्चन
सुरनर मुनि गंधर्व
पूजत सब ज्ञानी

ऋषियों मनीषियों ने
महिमा बखानी
खड़ग भाल धारिणी
मां पाप तारिणी

भवानी दयानी
भवानी दयानी
हे तुम तो महादेव की हो अर्धरूपिणी

भवानी दयानी
भवानी दयानी
सिंह की सवारिणी त्रिशूल धारिणी

भवानी दयानी
भवानी दयानी
भवानी दयानी
भवानी दयानी

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kailash Kher

Autres artistes de Pop rock