Ae Zamane Tu Kar Le Sitam Pe Sitam

ANANDJI V SHAH, GULSHAN BAWRA, KALYANJI VIRJI SHAH

ऐ जमाने, ऐ जमाने
ऐ जमाने तू करले सितम पे सितम
जिनको मिलना है वो मिलके रहेंगे
जिनको मिलना है वो मिलके रहेंगे
हम दीवाने करे क्यू बहारो का गम
प्यार के फूल खिलके रहेंगे
जिनको मिलना है वो मिलके रहेंगे
ऐ जमाने, ऐ जमाने

प्यार करते है जो
नहीं डरते है वो
ना खुदा से ही और ना किसी से
ना खुदा से ही और ना किसी से
जान ले ये जहा जो है ना मेहरबां
जान दे देंगे हम तो खुशी से
जान दे देंगे हम तो खुशी से
प्यार मे हर सितम है गवारा हमें
हर सितम हम तो हस के सहेंगे
जिनको मिलना है वो मिलके रहेंगे
ऐ जमाने, ऐ जमाने

होंगे जीतने सितम ओर निखरेंगे हम
यही गम है वफ़ा की निशानी
यही गम है वफ़ा की निशानी
सब चले जाएँगे ये जहा छोड़ के
प्यार की बस रहेगी निशानी
प्यार की बस रहेगी निशानी
याद उनको करेगा ये ज़माना सदा
लोग जिनका फसाना कहेंगे
जिनको मिलना है वो मिलके रहेंगे
ऐ जमाने तू करले सितम पे सितम
जिनको मिलना है वो मिलके रहेंगे
जिनको मिलना है वो मिलके रहेंगे
ऐ जमाने, ऐ जमाने

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kanchan

Autres artistes de Dance music