Swagat Hai

Karma

[Intro]
Deep Kalsi!
Karma!
देहरादून का मेरा खून!
[Verse 1]
१२वी के बाद मैं, १२वी के साथ मैं
Friendzone हुआ मैं, १८वी के साथ मैं
आस्तीन के सांपो के बेकार ही था साथ मैं
अब भाई लोग के साथ मैं तोह Army के साथ मैं
माँ बोले शादी कर शारदारनी के साथ में
भोली हर पंडित को बोले धार्मिक के आदमी
मांग लेंगे हाथ भी, पर मांगलिक के साथ नई
ये पंडित बोलै राहु-केतु काल्पनिक सी बात थी

पर सालो के रिवाज़ ये मैं बदलूँ कैसे ?
या बांके कोई संत सब के रख लूँ पैसे?
I mean, i’m just an artist मई नाह सुना रहा प्रवचन
ये गाना मेरी गूगली, दूसरा जैसे हरभजन
कर वचन, खुद से छोड़ लिखना जाके कर भजन
ढंग की बातें लिखनी भारी, बात का तू कर वचन
गीता पे नई हाथ रक्खा फिर भी सच्चा हर वचन
नाम मेरा बढ़ रहा तेरा जल रहा पूरा तन बदन

सर्वजन रिवाज ये होंठ पिचेंगे तुम्हारे
कुर्शी जिसको चाहिए घर पे नोट भेजेंगे तुम्हारे
थोड़ा गरीब मैं बही एकलौता कमाता
पर ये टीवी शो नहीं है मुझको नई चाहिए तुम्हारे

[Chorus]
स्वागत है
सबका
कड़क माहौल थोड़ा घातक मेरा भबका
स्वागत है
जो भी गायन दे फालतू का
पंक्ति में खड़ा कर
लाफा दे टपका तोह

स्वागत है
सबका
कड़क माहौल थोड़ा घातक मेरा भबका
स्वागत है
जो भी गायन दे फालतू का
पंक्ति में खड़ा कर
लाफा दे टपका तोह

[Verse 2]
हर शाल नया breakup ऐसा single मैं
वो उनकी gift, उनक याद भेजे मंगल पे
Mic हाथ में तोह सर्वशक्तिमान लागूं
शब्द भारी पेन मेरा, १५० का दुम्ब्ले है

रैप के चक्कर में ४थ year वाले exam छोड़ा
Job छोड़ी, course छोड़ा कोई नई कर पाटा
ये आजकल के Rapper बोले “इतनी दारु पी है”
पर किसके पैसे से पी है ये कोई नई बताता
“It’s your Boy” नई हो पाटा मुझसे
मैं तुम्हारा अपना कर्मा
खुद-बी-खुद यहाँ पे
अपना खाना, अपना करना, अपना मरना, अपना घरना, अपना घर होता है
मैं कब कहाँ क्या करूँ?
ये Gupta Kapoor और Bhatnagar को क्या है?

फालतू हर लेसेडी
फालतू उगल ना तेरी
कुछ नई ही करने को जाके बातें करलो मेरी
कुछ भी नै है पकड़ने को तोह टाँगे फाड़ लो मेरी
पानी कम पियवा थोड़ा सुसु yellow मेरी
सुसु वाली बात पे वो dirty fellow कह ऋ
तुझको “Hi” बोलै तोह फिर वो क्यों “Hello” कह ऋ

बोले मुझको की कुछ भी अलग मत कर चलने दे जैसा बस जो विथ थे फ्लो bro
पर मैं जिन्दा हूँ और ये पढ़ा मैंने के बस dead bodies go with the flow bro

[Chorus]
स्वागत है
सबका
कड़क माहौल थोड़ा घातक मेरा भबका
स्वागत है
जो भी गायन दे फालतू का
पंक्ति में खड़ा कर
लाफा दे टपका तोह

स्वागत है
सबका
कड़क माहौल थोड़ा घातक मेरा भबका
स्वागत है
जो भी गायन दे फालतू का
पंक्ति में खड़ा कर
लाफा दे टपका तोह

Curiosités sur la chanson Swagat Hai de Karma

Quand la chanson “Swagat Hai” a-t-elle été lancée par Karma?
La chanson Swagat Hai a été lancée en 2021, sur l’album “Newcomer - EP”.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Karma

Autres artistes de Progressive rock