Aaram Ata Hai [Slowed]
तेरी दूरियां मुझपे गुनाह है
दिल चाहत इसकी गवाह है
मेरी दुनिया तेरी पनाह है
यही इश्क ने मुझसे कहा है
कुछ मुझमे तू ऐसा बसा है
कोई मुझमे न मेरी जगा है
कुछ देखु तो तू दिखता है
मेरी आंखें मैं तेरी निगाह है
तुझसे बिछड़ के
बा खुदा मैं यहां
जी न सकुंगा एक लम्हा
आराम आता ही दीदार से तेरे
मिट जाते हैं सारे गम
है ये दुआ के तुझे देखते
देखते ही निकल जाए दम
सुकराना चाहे ना
मैं जीतना भी करलू के
फिर भी रहेगा वो कम
तेरा तस्सवुर
मुझे देके मोला ने
मुझसे किया है करम
निकल जाए दम दम दम
दिल सवरता है तेरे ख्यालों से
दिल सवरता है तेरे ख्यालों से
जगमगता है तेरे उजालो से
रक्स करता है दिल
तुझपे मारता हुआ
पागलो सा तेरा
पागलो सा तेरा
ज़िक्र करता हुआ
मेरे चैनो सुकुन तेरी राहे
तू रूह की ख़्वाबगाह है
तुझसे बिछड़ के
बा खुदा मैं यहां
जी न सकुंगा एक लम्हा
आराम आता ही दीदार से तेरे
मिट जाते हैं सारे गम
है ये दुआ के तुझे देखते
देखते ही निकल जाए दम
शुक्राना चाहे ना
मैं जीतना भी करलू के
फिर भी रहेगा वो कम
तेरा तस्सवुर
मुझे देके मोला ने
मुझसे किया है करम
आराम आता ही दीदार से तेरे
मिट जाते हैं सारे गम
शुक्राना चाहे ना
मैं जीतना भी करलू के
फिर भी रहेगा वो कम
आराम आता ही दीदार से तेरे
मिट जाते हैं सारे गम
है ये दुआ के तुझे देखते
देखते ही निकल जाए दम
शुक्राना चाहे
मैं जीतना भी करलू के
फिर भी रहेगा वो कम
तेरा तस्सवुर
मुझे देके मोला ने
मुझसे किया है करम
शुक्राना चाहे
मैं जितना भी करलूँ
फिर भी रहेगा वो कम
तेरा तस्सवुर
मुझे देके मोला ने
मुझसे किया है करम
आराम आता ही दीदार से तेरे
मिट जाते हैं सारे गम
है ये दुआ के तुझे देखते
देखते ही निकल जाए दम
है ये दुआ के तुझे देखते
देखते ही निकल जाए दम