Man Tera Mandir Hai

Inderjeet Singh Tulsi

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
होठो की है थालिया बोल फूल पाती
रोम रोम जिहवा तेरा नाम
पुकारती आरती हो मैया आरती
हो ज्योता वालिए माँ तेरी आरती

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
होठो की है थालिया बोल फूल पाती
रोम रोम जिहवा तेरा नाम
पुकारती आरती हो मैया आरती
हो ज्योता वालिए माँ तेरी आरती

हे महालक्ष्म माँ गौरी
तू अपनी आप है जोहरी
तेरी कीमत तू ही जाने
तू बुरा भला पहचाने
ये कहती दिन और राते
तेरी लिखी ना जाए बाते
कोई माने या ना माने
हम भक्त तेरे दीवाने

कोई माने या ना माने
हम भक्त तेरे दीवाने

तेरे पॉंव सारी दुनिया पखारती

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
होठो की है थालिया बोल फूल पाती

रोम रोम जिहवा तेरा नाम
पुकारती आरती हो मैया आरती
हो ज्योता वालिए माँ तेरी आरती

हे गुणवंती सतवंती
हे पतवंती रसवन्ती
मेरी सुनना ये विनती
मेरा चोला रंग बसंती
हे दुखभंजन सुख दाती
हमे सुख देना दिन राति
जो तेरी महिमा गाय
मूह माँगी मुरादे पाए

जो तेरी महिमा गाय
मूह माँगी मुरादे पाए

हर आँख तेरी ओर निहारती

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
होठो की है थालिया बोल फूल पाती

रोम रोम जिहवा तेरा नाम
पुकारती आरती हो मैया आरती
हो ज्योता वालिए माँ तेरी आरती

हे महाकाल महाशक्ति
हमे देदे ऐसी भक्ति
हे जगजननी महामाया
है तूही धूप और छाया
तू अमर अजर अविनाशी
तू अनमीत पुरणमासी
सब करके दूर अंधेरे
हमे बक्शो नये सवेरे

सब करके दूर अंधेरे
हमे बक्शो नये सवेरे

तू तो भक्तो की बिगड़ी सवारती

मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
होठो की है थालिया बोल फूल पाती

रोम रोम जिहवा तेरा नाम
पुकारती आरती हो मैया आरती
हो ज्योता वालिए माँ तेरी आरती

हो ज्योता वालिए माँ तेरी आरती
तेरे पॉंव सारी दुनिया पखारती
हो ज्योता वालिए माँ तेरी आरती
हर आँख तेरी ओर निहारती
हो ज्योता वालिए माँ तेरी आरती
हो मइया भक्तो की बिगड़ी सवारती

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kavita Paudwal

Autres artistes de Film score