Tere Khayal Ki Khushboo

JAGDISH PRAKASH JI, KAVITA SETH

तेरे ख़याल की खुश्बू है और बस मैं हू
तेरे ख़याल की खुश्बू है और बस मैं हू
मेरे करीब फ़कत तू है और बस मैं हू
तेरे ख़याल की खुश्बू है और बस मैं हू

ये इंतज़ार के लम्हे भी बाँट ले मुझसे
ये इंतज़ार के लम्हे भी बाँट ले मुझसे
के तेरा हिज़्र हर एक सू है और बस मैं हू
के तेरा हिज़्र हर एक सू है और बस मैं हू
मेरे करीब फ़कत तू है और बस मैं हू
तेरे ख़याल की खुश्बू है और बस मैं हू

नज़र से दूर कोई और भी जहाँ होगा
नज़र से दूर कोई और भी जहाँ होगा
मेरी नज़र मे फ़कत तू है और बस मैं हू
मेरी नज़र मे फ़कत तू है और बस मैं हू
मेरे करीब फ़कत तू है और बस मैं हू
तेरे ख़याल की खुश्बू है और बस मैं हू
तेरे ख़याल की खुश्बू है और बस मैं हू
मेरे करीब फ़कत तू है और बस मैं हू
तेरे ख़याल की खुश्बू है और बस मैं हू

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kavita Seth

Autres artistes de Film score