Ektarfa

King

तू फिरसे पास आ मैं ज़िद्द नही करूँगा
तू फिरसे डोर जा मैं कुछ नही कहूँगा
जो तेरे जाने से में बेता हूँ मेखने में
में खा चुका हूँ धोका पीने से नही मारूँगा
जो तुझसे सीखा हू तुझ ही पे तो लिखूंगा
जो तुझको चाहूँगा तुझ ही पे तो मिटूँगा
जो हसके ओँगा मैं फिर से तेरे सामने
हू नापसंद बीटीये डियो मैं फिर नही दिखूंगा
मैने देखा तुझमे सादगी रही नही
मैने देखा तूने कोशिशे बोहोट करी
कहे जो तुझको अपने हाथो से सज़ा दूं
है कमी तू पहने बोहोट फिर भी लगता क्यू सजी नही
आज भी ऐसे देखे मेने दएरे नही
के तुझसे बानटलून में खुदको केहदुं आ रहे नही
है तुझसे मिलने
बेवफा ही थे जो हसके कह दिया
के हम भी धोखे खा रहे नही
जो फिरसे देखा मेरी रुक चली कलाम थी
दिल धड़कता, आँखें भीगी
बातें तंग तीजो तुझको सोचा मेरा पूरा एक जानम थी
जब तुझको देखा किसी ओर की सनम थी
दिल तो दुख़्ता है पर जीना पढ़ता ही है
सूरज से चाँद भी अकेले लधता ही है
मैं कितना भूलूँ किस्सा तेरा आदता ही है
जो करदें फासला तो प्यार बदता ही है
गाने तो चल रहे पर बात तेरी मेरी है
चिराग बुझ गये पर रात तेरी मेरी है
हुआ वो एक ना जो साथ जानम का वाडा था
तो इश्स सदी मैं जाना क्या औकात तेरी मेरी है?
माना मैं सब ही कुछ जीटा कुछ भी हरा ना
पर जिसको हरा उसको देखा फिर दोबारा ना
जो ड्गाज़ गया हूँ जाके राएट में मैं आँखों तक
तू है समुंदर मुझपे बूँद का सहारा ना
ना मुझसे पूछ मेरे हाल क्या सितारो का
ना दूं तू खा ये आके नोटो की दीवारो का
है पैसा क्या तू छ्होटी बातें ना किया कर
मैं बसस प्यार से ग़रीब
मुझको मोल ना हज़ारो का
जो मुझसे पूछ ले तू रास्ता बहारों का
तो हसके केहदु तू नज़ारा मेरी आँखो का
मैं जिसको कोसने चला हूँ उसका नाम याद फिर भी
लिख ना पाना दोष काम है गवरो का

जो तुझको देखा असमा में चाँद था नई
कही पे चुप्प गया के कहता लगता नही
इससे हसीन मेने देखा कही कुछ के लोग
यू ही लिखते रहते मुझपे आए! खुदा में चाँद नही
ये तेरे रेशमी जो बाल जाल साज़ी है
मारा नही पर जीते जी तू मेरी फासी है
दबा नही गला क्यू साँसे मेरी घुट रही
मैं क्या ही डू सज़ा जा तेरी हर सज़ा ही माफी है
मुझे खबर नही तू किस ज़ुबान में राज़ी है
दिखे असर नही तू किस दुआ में बाकी है
अगर कभी मैं तेरे सामने से गुज़ृु
मुझको मिल तू या नही पर तेरी एक नज़र ही काफ़ी है
एकतरफ़ा मैं नाम भी बना लूँगा
एकतरफ़ा में नाम भी च्छूपा लूँगा
एक अरसा जो बीते तेरी यादो में
मैं होके मशहूर तुझपे ज़िंदगी लूतदूँगा

Curiosités sur la chanson Ektarfa de King

Quand la chanson “Ektarfa” a-t-elle été lancée par King?
La chanson Ektarfa a été lancée en 2022, sur l’album “KHWABEEDA EP ”.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] King

Autres artistes de Contemporary R&B