Saagar Jaisi Aankhonwali

JAVED AKHTAR, R. D. BURMAN, A, N, R D Burman

हो चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या

चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या

अरे तू क्या जाने तेरी ख़ातिर
कितना है बेताब यह दिल
तू क्या जाने देख रहा है
कैसे कैसे ख़्वाब यह दिल

दिल कहता है तू है यहाँ तो
जाता लम्हा थम जाए
वक़्त का दरिया बहते बहते
इस मंज़र में जम जाए
तूने दीवाने दिल को बनाया
इस दिल पर इलज़ाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या

हो आज मैं तुझसे दूर सही और
तू मुझसे अनजान सही
तेरा साथ नहीं पाऊँ तो
ख़ैर तेरा अरमान सही

ल ला ला ला ला ल ला ला ला ला

हो यह अरमान हैं शोर नहीं हो
ख़ामोशी के मेले हों
इस दुनिया में कोई नहीं हो
हम दोनो ही अकेले हों
तेरे सपने देख रहा हूँ
और मेरा अब काम क्या है
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या
चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या

Curiosités sur la chanson Saagar Jaisi Aankhonwali de Kishore Kumar

Sur quels albums la chanson “Saagar Jaisi Aankhonwali” a-t-elle été lancée par Kishore Kumar?
Kishore Kumar a lancé la chanson sur les albums “Magical Voice of Kishore Kumar ” en 2023 et “Kishore Kumar’s Timeless Treasures” en 2023.
Qui a composé la chanson “Saagar Jaisi Aankhonwali” de Kishore Kumar?
La chanson “Saagar Jaisi Aankhonwali” de Kishore Kumar a été composée par JAVED AKHTAR, R. D. BURMAN, A, N, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kishore Kumar

Autres artistes de Film score