Pyare Panchi Baahon Mein [Jhankar]

P.K. Mishra

टांडा ना ने
ता ना ने आनंद में
टांडा ना ने
ता ना ने आनंद में
टांडा ना ने
ता ना ने आनंद में
टांडा ना ने
ता ना ने आनंद में

प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल राहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है
छोटी छोटी कुटिया मे स्वर्ग है यहा
और छोटे छोटे दिल में बहता
प्यार का यह झरना
पंछी जो उड़ना चाहे
तो पत्ता कहे का
यह प्यार ही काफ़ी है गोरी
पैसा वैसा क्या करना
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
दुनिया में आँसू भी नही है

आसमानो में आनंद
मिट्टी में भी है आनंद
यह धरती चिर के उगने वाले
अंकुर में आनंद
धूप का सर्दी में आनंद
नदी का वर्षा में आनंद
और वर्षा में बदले
भूमि के रंगो में आनंद
जीवन का यह आनंद
सौ बरसो का आनंद सजनी
दुनिया में हर दिल की
धड़कन में आनंद आनंद
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है

ना ना रे ना रे ना रे
ना ना रे ना रे ना रे
ना ना रे ना रे ना रे
ना ना रे ना रे ना रे
ना ना रे ना रे ना रे
ना ना रे ना रे ना रे

तेरी सांसो में रह के
ढलती उमर का आनंद
तुम अगले जानम में फिर से मिलो तो
और भी आनंद
ठंडी रातो में तेरे
बदन की गर्मी का आनंद
और जीवन भर जो तुमने दिया है
जीने का आनंद
अपनेपन में आनंद
रिश्तो में भी आनंद
छलके औरो की खातिर जो
आँसू है आनंद आनंद
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है
छोटी छोटी कुटिया मे स्वर्ग है यहा
और छोटे छोटे दिल में बहता
प्यार का यह झरना
पंछी जो उड़ना चाहे तो
पत्ता कहे का
यह प्यार ही काफ़ी है गोरी
पैसा वैसा क्या करना
प्यारे पंछी बाहो में
गाती कोयल रहो में
धरती पे यही तो खुशी है
अपनी दुनिया में आँसू भी नही है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] K.J. Yesudas

Autres artistes de Religious