Chand Sitare [Lofi 1]

Kumar Sawan Tak, Roshan Rajesh

चाँद सितारें फूल और खुशबू
चाँद सितारें फूल और खुशबू
ये तो सारे पुराने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है
हम उस के दीवाने है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
अरे काली घटायें बरखा सावन हो
काली घटायें बरखा सावन
ये तो सब अफ़साने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है
हम उस के दीवाने है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

तू रु तू रु तू रु तू रु तू तू रु
अंदाज हैं उसके नये नये
है नया नया दीवानापन हो
अंदाज हैं उसके नये नये
है नया नया दीवानापन
पहना के ताज जवानी का
हस के लौट गया बचपन
गीत ग़ज़ल सब कल की बातें हो
गीत ग़ज़ल सब कल की बातें
उसके नये तराने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है
हम उस के दीवाने है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

हे हे हे हे हे ह्म ह्म ह्म ह्म
है रूप में इतना सादापन
तो कितना सुंदर होगा मन हो
है रूप में इतना सादापन
तो कितना सुंदर होगा मन
बिन गहने और सिंगार बिना
वो तो लगती है दुल्हन
काजल बिंदियां कंगन झुमके हो
अरे काजल बिंदियां कंगन झुमके
ये तो गुज़रे जमाने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है
हम उस के दीवाने है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म(ओ ओ ओ ओ)
ल ला ला ल ला ला ह्म ह्म ह्म (ओ ओ ओ ओ)
ओ ओ(ल ला ला)
चाँद सितारें फूल और खुशबू
ये तो सारे पुराने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है
हम उस के दीवाने है
काली घटायें बरखा सावन
ये तो सब अफ़साने हैं
ताज़ा ताज़ा कली खिली है
हम उस के दीवाने है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म(ओ ओ ओ ओ ओ)
ल ला ला ल ला ला
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म(ओ ओ ओ ओ ओ)
ल ला ला ल ला ला

Curiosités sur la chanson Chand Sitare [Lofi 1] de Kumar Sanu

Qui a composé la chanson “Chand Sitare [Lofi 1]” de Kumar Sanu?
La chanson “Chand Sitare [Lofi 1]” de Kumar Sanu a été composée par Kumar Sawan Tak, Roshan Rajesh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kumar Sanu

Autres artistes de Film score