Deewana to Kaha Diya

AADESH SRIVASTAVA, ANWAR SAGAR

हे हे हे हे आ हा आ हा हो हो ला ला ला ला ला ला

दीवाना तो कह दिया दीवाना तो कह दिया
दीवानगी समझी नहीं
तूने सनम मेरी कभी तूने सनम मेरी कभी
आशिकी समझी नहीं दीवाना तो कह दिया
दीवाना तो कह दिया

पागल है दिल मेरी खता नहीं
कब प्यार हो गया पता नहीं
मेरे दर्दे दिल की कोई दवा नहीं
मेरे दर्दे दिल की कोई दवा नहीं
फिर भी किसी से कोई गिला नहीं
आवारा तो कह दिया
आवारा तो कह दिया
आवारगी समझी नहीं
तूने सनम मेरी कभी
तूने सनम मेरी कभी
आशिकी समझी नहीं
दीवाना तो कह दिया
दीवाना तो कह दिया

है हे हे हे ला ला ला औ औ हो

काश कोई मेरा सनम मिले
एक लहर बाकि नज़रे कलम मिले
राहों में उसकी पलके बिछउ मैं
राहों में उसकी पलके बिछाउ मैं
सारी दुनिया को फिर भुलाऊ मैं
मस्ताना तो कह दिया मस्ताना तो कह दिया
पर बेख़ुदी समझी नहीं
तूने सनम मेरी कभी
तूने सनम मेरी कभी
आशिकी समझी नहीं
दीवाना तो कह दिया
दीवाना तो कह दिया

Curiosités sur la chanson Deewana to Kaha Diya de Kumar Sanu

Qui a composé la chanson “Deewana to Kaha Diya” de Kumar Sanu?
La chanson “Deewana to Kaha Diya” de Kumar Sanu a été composée par AADESH SRIVASTAVA, ANWAR SAGAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kumar Sanu

Autres artistes de Film score