Jeevan Ke Safar Mein

Sahir Ludhianvi

ता रा रा रा रा रा हो हो
आ आ आ आ
जीवन के सफ़र में राही, मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें, तन्हाई में तड़पाने को
ओ ओ ओ ओ हा हा हा

ये रूप की दौलत वाले, कब सुनते हैं दिल के नाले ओ ओ ओ ओ
ये रूप की दौलत वाले, कब सुनते हैं दिल के नाले
तक़दीर न बस में डाले, इनके किसी दीवाने को

जो इनकी नज़र से खेले, दुख पाए, मुसीबत झेले ओ ओ ओ ओ
जो इनकी नज़र से खेले, दुख पाए, मुसीबत झेले
फिरते हैं ये सब अलबेले, दिल लेके मुकर जाने को

दिल लेके दगा देते हैं, इक रोग लगा देते हैं ओ ओ ओ ओ
दिल लेके दगा देते हैं, इक रोग लगा देते हैं
हँस-हँस के जला देते हैं, ये हुस्न के परवाने को
जीवन के सफ़र में राही, मिलते हैं बिछड़ जाने को
और दे जाते हैं यादें, तन्हाई में तड़पाने को
ओ हो ओ हो ओ हो ह्म ह्म

Curiosités sur la chanson Jeevan Ke Safar Mein de Kumar Sanu

Qui a composé la chanson “Jeevan Ke Safar Mein” de Kumar Sanu?
La chanson “Jeevan Ke Safar Mein” de Kumar Sanu a été composée par Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kumar Sanu

Autres artistes de Film score