Jeeye To Jeeye Kaise

SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD

जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके
लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके

कैसे कहूँ बिना तेरे ज़िंदगी ये क्या होगी
कैसे कहूँ बिना तेरे ज़िंदगी ये क्या होगी
जैसे कोई सज़ा कोई बद्दुआ होगी
जैसे कोई सज़ा कोई बद्दुआ होगी
मैंने किया है ये फ़ैसला
जीना नहीं है तेरे बिना

जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके

मुझे कोई दे दे ज़हर हँस के मैं पी लूंगी
मुझे कोई दे दे ज़हर हँस के मैं पी लूंगी
हर दर्द सह लूंगी हर हाल में जी लूंगी
हर दर्द सह लूंगी हर हाल में जी लूंगी
दर्द ए जुदाई सह ना सकूंगी
तेरे बिना मैं रह न सकुंगी

जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके

देख के वो मुझे तेरा पलकें झुका देना
देख के वो मुझे तेरा पलकें झुका देना
याद बहुत आए तेरा मुस्कुरा देना
याद बहुत आए तेरा मुस्कुरा देना
कैसे भुलाऊँ वो सारी बातें
वो मीठी रातें वो मुलाकातें
जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके
लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हो बिन आपके

Curiosités sur la chanson Jeeye To Jeeye Kaise de Kumar Sanu

Quand la chanson “Jeeye To Jeeye Kaise” a-t-elle été lancée par Kumar Sanu?
La chanson Jeeye To Jeeye Kaise a été lancée en 2012, sur l’album “Bollywood music - Kumar Sanu at his best, vol. 1”.
Qui a composé la chanson “Jeeye To Jeeye Kaise” de Kumar Sanu?
La chanson “Jeeye To Jeeye Kaise” de Kumar Sanu a été composée par SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kumar Sanu

Autres artistes de Film score