Meri Zindagi Mein Ajnabee

Sameer, Anu Malik

ना चांद का, ना तारो का, ना फूलो का, ना बहारो का
ना नज़रो का, ना इशारा का, ना अपना का, ना बेगनो का

मेरी जिंदगी में अजनबी का इंतजार है
मैं क्या करू अजनबी से मुझे प्यार है
वो अजनबी जाना पहचान, सपनों में उसका है आना जाना
आ अजनबी तेरे लिए दिल ये मेरा बेकरार है

मेरी जिंदगी में अजनबी का इंतजार है
मैं क्या करू अजनबी से मुझे प्यार है
वो अजनबी जाना पहचान, सपनों में उसका है आना जाना
आ अजनबी तेरे लिए दिल ये मेरा बेकरार है

मेरी जिंदगी में अजनबी का इंतजार है
मैं क्या करू अजनबी से मुझे प्यार है

खुशबू के गली में इन हवावों में देखा
मैंने चेहरा उसका दिलकश फिजाओं में देखा

वो बेखयाल करता है, वो बड़ा दीवाना है
'लबो का प्यासा है, दिल का आशिकाना है'
वो बेखयाल करता है, वो बड़ा दीवाना है
'लबो का प्यासा है, दिल का आशिकाना है'

वो अजनबी जाना पहचान, सपनों में उसका है आना जाना
आ अजनबी, तेरे लिए दिल ये मेरा बेकरार है

मेरी जिंदगी में अजनबी का इंतजार है
मैं क्या करू अजनबी से मुझे प्यार है

अब तो उसके लिए ही रात भर जगती हु
आए घड़िया मिलन की, ये दुआ मांगती हु

हो, जानेमन मोहब्बत में फसला जरुरी है
धड़कने ये कहती है, चार दिन की दूर है
जानेमन मोहब्बत में फसला जरुरी है
धड़कने ये कहती है, चार दिन की दूर है

वो अजनबी जाना पहचान, सपनों में उसका है आना जाना
आ अजनबी, तेरे लिए दिल ये मेरा बेकरार है
मेरी जिंदगी में अजनबी का इंतजार है
मैं क्या करू अजनबी से मुझे प्यार है

वो अजनबी जाना पहचान, सपनों में उसका है आना जाना
आ अजनबी, तेरे लिए दिल ये मेरा बेकरार है
मेरी जिंदगी में अजनबी का इंतजार है
मैं क्या करू अजनबी से मुझे प्यार है

Curiosités sur la chanson Meri Zindagi Mein Ajnabee de Kumar Sanu

Qui a composé la chanson “Meri Zindagi Mein Ajnabee” de Kumar Sanu?
La chanson “Meri Zindagi Mein Ajnabee” de Kumar Sanu a été composée par Sameer, Anu Malik.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kumar Sanu

Autres artistes de Film score