O Yaaron Maaf Karna Happy [Jhankar Beats]

Hero And King Of Jhankar Studio, Nadeem Shravan, Sameer

ओ यारो माफ करना कुछ कहने आया हूँ
कुछ अपने बारे में समझाने आया हूँ

ओ यारो माफ करना कुछ कहने आया हूँ
ओ यारो माफ करना कुछ कहने आया हूँ
कुछ अपने बारे में समझाने आया हूँ
मैं हूँ परदेसी नौजवां
दिल में रहने आया हूँ
दिल में रहने आया हूँ
ओ यारो माफ करना कुछ कहने आया हूँ
कुछ अपने बारे में समझाने आया हूँ
मैं हूँ परदेसी नौजवां
दिल में रहने आया हूँ
दिल में रहने आया हूँ

होय होय होय

मेरे एहले वतन तेरा क्या कहना
नसरीनो समन ओ तेरा क्या कहना
खुशबू -ए-चमन तेरा क्या कहना
मेरी गंगो जान तेरा क्या कहना
ओय ओय ओय
ऐ देश से आने वाले बता
कैसा है मेरा मेहबूब वतन
कैसा है मेरा मेहबूब वतन
क्या अब भी वहां खलियानो में
सब नीम के नीचे सोते है
क्या अब भी वहां बचपन वाले
वो खेल सुहाने होते है

क्या अब भी वहां राजा रानी के
किस्से दादी सुनाती है
क्या अब भी वहां पर बच्चो को
माँ लोरी गा के सुलाती है
क्या अब भी वहां बैशाखी में
सब झूम के भंगड़ा पांदे है
ओय ओय ओय
क्या अब भी वहां बारातों में
सब ताशे ढोल बजादें है
ओय ओय ओय
क्या अब भी वहां के ढाबो में
मिलती है मक्के दी रोटी
ओय ओय ओय
क्या अब भी वहां के मेलो में
उड़ती है हसीनो की चोटी
तेरे देश की मिट्टी की
वो ही खुशबू लाया हूँ
वो ही खुशबू लाया हूँ
ओ यारो माफ करना कुछ कहने आया हूँ
कुछ अपने बारे में समझाने आया हूँ

तू मेरी आन वाई वाई
तू मेरी शान वाई वाई
तू मेरी जान वाई वाई
तुझपे कुर्बान वाई वाई
मेरा अरमान वाई वाई
मेरी पेहचान वाई वाई
मेरा इमान वाई वाई
तुझपे कुर्बान वाई वाई

क्या अब भी मोहब्बत की लहरें
उठती हैं चेनाब के पानी से
क्या अब भी सुरूर छलकता है
मधमस्त हवा की रवानी से

क्या अब भी वहा पे ग़ालिब मीर
की गज़लें गाई जाती हैं
क्या अब भी वहा मस्तानी
मेहफिल सजाई जाती हैं

क्या अब भी वहां की इदो में
आती सेवईयो की खुशबु
क्या अब भी वहां त्योहारों में
लगते हैं वो मेले हरसू

क्या अब भी वहां शादी में
दूल्हे का सेहरा गाते हैं
क्या अब भी वहा खुशाली में
हर घर लड्डू भिजवाते हैं

तू लगाले गले मुझको
मै भी तेरा ही साया हूँ
मै भी तेरा ही साया हूँ

ओ यारों माफ करना
कुछ केहने आया हूँ
कुछ अपने बारे में
समझाने आया हूँ

आ,आ,आ,आ,आ,आ

परदेस में कुछ अच्छा ना लगे
परदेस में कुछ अच्छा ना लगे
परदेस में कुछ अच्छा ना लगे
कुछ भी तो यहाँ सच्चा ना लगे
चाहत का यहाँ कोई मोल नहीं
दो प्यार भरे कही बोल नहीं

अपनोने मुझे ठुकराया है
गैरो ने मुझे अपनाया है
घर की देहलीज बुलाती है
अपनों की बहोत याद आती है
अपनों की बहोत याद आती है

हमदर्द हूँ मैं तेरा
हमदर्द हूँ मैं तेरा
मत सोच पराया हूँ
मत सोच पराया हूँ

ओ यारों माफ करना
कुछ केहने आया हूँ
कुछ अपने बारे में
समझाने आया हूँ

मैं हूँ परदेसी नौजवाँ
दिल में रहने आया हूँ
दिल में रहने आया हूँ
दिल में रहने आया हूँ

आ आ आ आ आ आ आ आ आ

Curiosités sur la chanson O Yaaron Maaf Karna Happy [Jhankar Beats] de Kumar Sanu

Qui a composé la chanson “O Yaaron Maaf Karna Happy [Jhankar Beats]” de Kumar Sanu?
La chanson “O Yaaron Maaf Karna Happy [Jhankar Beats]” de Kumar Sanu a été composée par Hero And King Of Jhankar Studio, Nadeem Shravan, Sameer.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kumar Sanu

Autres artistes de Film score