Sabji Kat Kat Ke

Dev Kohli

सब्जी काट काट के ये हाथ थक गये है
निकल भी नही सकते आज ऐसे फँस गये
रोटी सेकते हुए ये हाथ जल गये है

प्याज काट काट के आँसू आ गये है
मगर वो

मगर वो
कहाँ है जिसकी खातिर आए हम सभी

कमर भी दिख जाए तो मैं पहचान लूँगा अभी

हा सब्जी काट काट के ये हाथ तक गये है
निकल भी नही सकते आज ऐसे फँस गये

रोटी सएकते हुए ये हाथ जल गये है

प्याज काट काट के आँसू आ गये है

मगर वो

मगर वो
कहाँ है जिसकी खातिर आए हम सभी

कमर भी दिख जाए तो मैं पहचान लूँगा अभी

ये गाजर का हलवा ये लड्डू ये पेड़ा

ये राबड़ी ये कलाकंद चमचम रसगुल्ला

ये बरफी जलेबी इमरती की लाली

मिठाई मे केसर की खुश्बू है डाली

समोसा कचौड़ी ये स्वीट स्वीट लस्सी

चारो ने मिलके देखो Item बनाए अस्सी

ऐसी है इसकी खुश्बू आ जाए मुँह मे पानी

देखा तो हाल ये है खाया तो क्या हो जानी

नही Time किया waste नही लिया कोई rest
ऐसा चखा नही Test खाना बना बड़ा best

मगर वो

मगर वो
कहाँ है जिसकी खातिर आए हम सभी

कमर भी दिख जाए तो मैं पहचान लूँगा अभी

घट घ घ घ घ घाट घ घ घ घ घ घाट घ
घट घ घ घ घ घा ट घ घा

गेहू से बना आता, आते से बने रोटी
रोटी के संग सालन सालन के संग पोटी
कुरुम कुरुम पापड ये डाल ये पराता
ये बैंगन का भरता आचार खट्टा खट्टा
बावरची असली आते तो वो भी ना बनाते
जो हमने है बनाया, जो हमने है सजाया
था काम तोड़ा मुश्किल आसान कर दिखाया
ये हमने सारा खाना एक चुटकी मे बनाया

नही Time किया west नही लिया कोई rest
ऐसा चखा नही Test खाना बना बड़ा best

मगर वो

मगर वो

कहाँ है जिसकी खातिर आए हम सभी

कमर भी दिख जाए तो मैं पहचान लूँगा अभी

ट टा टा ट टा टा जिसकी खातिर आए हम सभी

कमर भी दिख जाए तो मैं पहचान लूँगा अभी

Curiosités sur la chanson Sabji Kat Kat Ke de Kumar Sanu

Qui a composé la chanson “Sabji Kat Kat Ke” de Kumar Sanu?
La chanson “Sabji Kat Kat Ke” de Kumar Sanu a été composée par Dev Kohli.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Kumar Sanu

Autres artistes de Film score