Yunhi Tum Mujhse

KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो

यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो
यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो
या कोई प्यार का इरादा है

आदाएं दिल की जानता ही नहीं
आदाएं दिल की जानता ही नहीं
मेरा हमदम भी कितना सादा है
यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो

रोज़ आती हो तुम ख़यालों में
रोज़ आती हो तुम ख़यालों में
ज़िंदगी में भी मेरी आ जाओ
बीत जाए न ये सवालों में
इस जवानी पे कुछ तरस खाओ

हाल-ए-दिल समझो सनम
हाल-ए-दिल समझो सनम
कहेंगे मुँह से न हम
हमारी भी कोई मर्यादा है
आदाएं दिल की जानता ही नहीं
मेरा हमदम भी कितना सादा है
यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो

भोलेपन में है वफ़ा की खुशबू
भोलेपन में है वफ़ा की खुशबू
इसपे सब कुछ न क्यूँ लुटाऊँ मैं
मेरा बेताब दिल ये कहता है
तेरे साए से लिपट जाऊँ मैं

मुझसे ये मेल तेरा
मुझसे ये मेल तेरा
न हो एक खेल तेरा
ये करम मुझपे कुछ ज़ियादा है
यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो
या कोई प्यार का इरादा है
आदाएं दिल की जानता ही नहीं

बन गई हो मेरी सदा के लिये
बन गई हो मेरी सदा के लिये
या मुझे यूँ ही तुम बनाती हो
कहीं बाहों में न भर लूँ तुमको
क्यों मेरे हौसले बढ़ाती हो

हौसले और करो
हौसले और करो
पास आते न डरो
दिल न तोड़ेंगे अपना वादा है

यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो
या कोई प्यार का इरादा है
आदाएं दिल की जानता ही नहीं
मेरा हमदम भी कितना सादा है
यूँ ही तुम मुझसे बात करती हो

Curiosités sur la chanson Yunhi Tum Mujhse de Lata Mangeshkar

Quand la chanson “Yunhi Tum Mujhse” a-t-elle été lancée par Lata Mangeshkar?
La chanson Yunhi Tum Mujhse a été lancée en 2022, sur l’album “Remembering Lata Mangeshkar”.
Qui a composé la chanson “Yunhi Tum Mujhse” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Yunhi Tum Mujhse” de Lata Mangeshkar a été composée par KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score