Aye Chand Zara Ruk Jao

VARIOUS ARTISTS

आए चाँद ज़रा रुक जाना
में तुझ को संदेशा दे दू
मेरे चंदा को ज़रा दे आना
दे आना मेरे चंदा
आए चाँद ज़रा रुक जाना

कहना तुझ बिन जी घबराए
कोई नही जो आस भंधाए
पल पल तेरी याद सताए
पल पल तेरी याद सताए
कोई भी नही तेरे सिवा
जिस से कहूँ में दुख अपना
जिस से कहूँ में दुख अपना
आए चाँद ज़रा रुक जाना

जाने वाले कब आए गा
कब तक दिल को तडपापाए गा
प्यार पराया होज़ाए गा
प्यार पराया होज़ाए गा
चंदा तुझे सब है पता
उन से यह जा के कह देना
उन से यह जा के कह देना
आए चाँद ज़रा रुक जाना
में तुझ को संदेशा दे दू
मेरे चंदा को ज़रा दे आना
दे आना मेरे चंदा
आए चाँद ज़रा रुक जाना

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mala

Autres artistes de French rap