Jadoo Ki Jhappi

Priya Panchal

कच्ची करारी जवानी कुंवारी हूँ
मीठी सुपारी मैं हाय तौबा

कच्ची करारी जवानी कुंवारी हूँ
मीठी सुपारी मैं हाय तौबा
नैना कटीले जो लागे तो छीले
जिया बारी बारी में हाय तौबा
तू ले मौका ले कर सौदा
दिल तेरा दे दे तो बदले में दे दूँ मैं
जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी फिर ना दोबारा

जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी फिर ना दोबारा
होठों से पप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी मैं ना दोबारा
जादू की झप्पी ओ दे दे
जादू की झप्पी
होठों से पप्पी ओ दे दे
जादू की झप्पी

हो तू चली हर गली देते झप्पी शप्पी हो

हाँ तू चली है हर गली है देते झप्पी शप्पी
देख ले तू मुझको भी तोह
हो जाऊं मैं लकी
लकी जो होना है
बाहों में खोना है
आ तू demand मेरी सुन ले ज़रा
नुक्कड़ पे कोना है
मिलता वहाँ सोना है
सोने के गहनों के बदले में दे दूँ मैं
जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी फिर ना दोबारा

हे जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी फिर ना दोबारा
होठों से पप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी मैं ना दोबारा
याला ला ला ला
याला ला ला ला
याला ला ला ला
याला ला ला ला

Style जो है मेरा है बड़ा special

Style यह मेरा हो मेरा है बड़ा special
देखे जो भी baby इसको देदे अपना वो दिल
Style जो मारेगा खुद से ही हारेगा
लेके मेरी झप्पी मैं तो चली
ना ना ना ना गोरी
Style मैंने छोड़ी
चाहे जो लेले और बदले में दे दे तू
जादू की झप्पी दे जा तू अभी
मिलेंगे हम ना दोबारा

हे जादू की झप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी फिर ना दोबारा
होठों से पप्पी ले जा तू अभी
मिलूंगी मैं ना दोबारा
जादू की झप्पी ओ दे दे
जादू की झप्पी
होठों से पप्पी ओ दे दे
होठों से पप्पी

Curiosités sur la chanson Jadoo Ki Jhappi de Mika Singh

Qui a composé la chanson “Jadoo Ki Jhappi” de Mika Singh?
La chanson “Jadoo Ki Jhappi” de Mika Singh a été composée par Priya Panchal.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mika Singh

Autres artistes de Film score