Ajab Sawari Gazab Sawaar

Ravinder Rawal

अजब सवारी गजब सवार
बिन पैसे का तमाशा यार
अजब सवारी गजब सवार
बिन पैसे का तमाशा यार
हैं छत नहीं engine नहीं
नहीं दरवाजा
पीछे नहीं सेना कोई
आगे नहीं बाजा
जिसके अंदर यार
एक फूल छड़ी
जो है नक चढ़ी
एक फूल छड़ी
जो है नक चढ़ी
तसरीफ ला रही है
My foot
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं

कह गए बुजुर्ग हमारे
अभिमान बुरा है प्यारे
कह गए बुजुर्ग हमारे
अभिमान बुरा है प्यारे
उंची छलांग जो मारे
मुह के बल वो गिरता हैं
ज़रा ये चाल देखो
परेशान बाल देखो
बनाया हैं अकड़ ने
तो इनका हाल देखो
फिर भी इक़रार नहीं है
You stupid
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं

हाय कितनी सुंदर लड़की
इससे क्यों छेड़ रहे हो
तुम्हारा सत्य नाश हो
तुम्हारा सत्य नाश

फौजी भी मिले हैं पक्के
जिन्हे देख के छूटे छके
फौजी भी मिले हैं पक्के
जिन्हे देख के छूटे छके
जिसने जुलूश ये देखा
सारे हैं अच्छे बच्चे
अरे ये शान वाला
के मैं कुर्बान वाला
हथेली पे रखे हैं
दीवाने जान वाला
भोचाल उठा रही हैं
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं

महा रानी का यह महल है
भूतों की चहल पहल है
महा रानी का यह महल हैं
भूतों की चहल पहल हैं
संग मर मर की दीवारें
धरती पे बिछी मखमल हैं
ये दीवाने ख़ास हैं
वो दीवाने आम हैं
वहाँ आराम गां हैं
यहाँ तो हसना मना हैं
कुछ कहने जा रही हैं
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं
महा रानी आ रही हैं

अजब सवारी गजब सवार
बिन पैसे का तमाशा यार
अजब सवारी गजब सवार
बिन पैसे का तमाशा यार
छत नहीं engine नहीं नहीं दरवाजा
पीछे नहीं सेना कोई
आगे नहीं बाजा
जिसके अंदर यार
एक फूल छड़ी
जो है नक चढ़ी
एक फूल छड़ी
जो है नक चढ़ी
तसरीफ ला रही है
My foot
महा रानी जा रही हैं
महा रानी जा रही हैं
महा रानी जा रही हैं
महा रानी जा रही हैं

Curiosités sur la chanson Ajab Sawari Gazab Sawaar de Mohammed Aziz

Qui a composé la chanson “Ajab Sawari Gazab Sawaar” de Mohammed Aziz?
La chanson “Ajab Sawari Gazab Sawaar” de Mohammed Aziz a été composée par Ravinder Rawal.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Aziz

Autres artistes de Film score