Dil Ka Yeh Payam Saeedi Hai

Ravindra Rawal

फ़िदा तुमपे पहली
नज़र में हुआ दिल
मिली है भटकते
मुसाफिर को मंज़िल
न जब तुम मिले थे
तो दिल में थी उलझन
मिले जब से तुम
तब से उलझन
में हैं दिल

दोस्तों कल तक मैं गाता था
और आप सबका दिल धड़काता था
लेकिन आज किसिने मेरे दिल को धड़का दिया है

हाय अल्लाह कोन है वो

Sorry madam वो आप नहीं लेकिन वो जो भी है
मैं उसके नाम अपने दिल का पयांम भेजना चाहता हु

जरा हम भी सुने तुम्हारे दिल का पयाम

दिल का ये पयाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
अजनबी के नाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
अजनबी के नाम हैं
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
अजनबी के नाम हैं
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम है
दिल का ये पयाम हैं

ल ल ला ला ला ला ला ला

खिले फूल जैसा
वो चेहरे का आलम
टपकती घटा जैसी
ज़ुल्फो से शबनम
खिले फूल जैसा
वो चेहरे का आलम
टपकती घटा जैसी
ज़ुल्फो से शबनम
यादो में ठहरी हुई
यादो में ठहरी हुई
भीगी भीगी शाम हैं
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
अजनबी के नाम हैं
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम हैं
दिल का ये पयाम हैं

ला ला ला ला ला
इशारों में वो
फैसला ये सुना दे
मिटा दे या मेरा मुकद्दर बना दे
इशारो में वो
फैसला ये सुना दे
मिटा दे या मेरा मुकद्दर
बना दे
मुझको वो मंज़ूर हैं
मुझको वो मंज़ूर हैं
चाहे जो अन्जाम हैं
मुझको वो मंज़ूर हैं
चाहे जो अन्जाम है
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
अजनबी के नाम हैं
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम हैं
दिल का ये पयाम हैं

Curiosités sur la chanson Dil Ka Yeh Payam Saeedi Hai de Mohammed Aziz

Qui a composé la chanson “Dil Ka Yeh Payam Saeedi Hai” de Mohammed Aziz?
La chanson “Dil Ka Yeh Payam Saeedi Hai” de Mohammed Aziz a été composée par Ravindra Rawal.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Aziz

Autres artistes de Film score