Hai Dil Mein Lagan

Sudarshan Faakir

बार-ए-दुनिया में रहो
शाद के
न शाद रहो
ऐसे कुछ करके चलो
करके चलो या के
बहुत याद रहे
याद रहे याद रहे

हैं दिल में लगन इ मेरे वतन
हैं दिल में लगन इ मेरे वतन
यह जान निछावर करने की
हैं दिल में लगन इ मेरे वतन
ये जान निछावर करने की
क्या बात हैं ऐसे जीने की
क्या बात हैं ऐसे जीने की
क्या शान हैं ऐसे मारने की
हैं दिल में लगन इ मेरे वतन
ये जान निछावर करने की

हैं मौत से रिश्ता जीवन का
पैदा जो हुआ वो मरता हैं
इस जनम-जनम के साथी से
नादाँ हैं वो जो डरते हैं
वीरों ने रीत निभाई हैं
वीरों ने रीत निभाई हैं
मारने से मोहब्बत करने की
क्या बात हैं ऐसे जीने की
क्या बात हैं ऐसे जीने की
क्या शान हैं ऐसे मारने की
हैं दिल में लगन इ मेरे वतन
ये जान निछावर करने की

ये ज़ालिम डाकू हत्यारे
देश और इंसान के दुश्मन है
यहाँ वार करेंगे हम इन पर
ये धर्म-इमां के दुश्मन है
खाते हैं कसम
इस देश में हम
खाते हैं कसम
इस देश में हम
इक जश्न-इ-बहारां करने की
क्या बात हैं ऐसे जीने की
क्या बात हैं ऐसे जीने की
क्या शान हैं ऐसे मारने की
हैं दिल में लगन इ मेरे वतन
ये जान निछावर करने की

ये रुत हैं प्यार मोहब्बत की
हर मोड़ पे हुस्न के जलवे हैं
मिटटी में महक हैं फूलों की
ज़र्रों में चाँद सितारे हैं
अरमान हैं प्यार में जीने का
अरमान हैं प्यार में जीने का
हसरत हैं हुस्न पे मरने की
क्या बात हैं ऐसे जीने की
क्या बात हैं ऐसे जीने की
क्या शान हैं ऐसे मारने की
हैं दिल में लगन इ मेरे वतन
ये जान निछावर करने की

Curiosités sur la chanson Hai Dil Mein Lagan de Mohammed Aziz

Qui a composé la chanson “Hai Dil Mein Lagan” de Mohammed Aziz?
La chanson “Hai Dil Mein Lagan” de Mohammed Aziz a été composée par Sudarshan Faakir.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Aziz

Autres artistes de Film score