O Janam Meri Sonam

NAGRATH RAJESH ROSHAN, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

सुन आ बाहर दिल की पुकार
राहे तक रहा हूँ मैं जिसकी
आएगी ना वो सामने जब तक
आवाब देता रहूँगा
एक भी सांस हो सीने में जब तक
आवाज़ देता रहूँगा
ओ जानम मेरी सोनम
ओ जानम मेरी सोनम
सुन आ बाहर दिल की पुकार
राहे तक रहा हूँ मैं जिसकी
आएगी ना वो सामने जब तक
आवाज़ देता रहूँगा
एक भी सांस हो सीने में जब तक
आवाज़ देता रहूँगा
ओ जानम मेरी सोनम
ओ जानम मेरी सोनम

माना की फूलो में है अंग तेरा
हसी नज़र में है रंग तेरा
कलियो का करना क्या
फूलो को मरन क्या
मुझको तो प्यारा संग तेरा

माना की फूलो में है अंग तेरा
हसी नज़र में है रंग तेरा
कलियो का करना क्या
फूलो को मरन क्या
मुझको तो प्यारा संग तेरा

सुन आ बाहर दिल की पुकार
राहो तक रहा हू मैं जिसकी
आएगी ना वो सामने जब तक
आवाज़ देता रहूँगा
एक भी सांस हो सीने में जब तक
आवाज़ देता रहूँगा
ओ जानम मेरी सोनम
ओ जानम मेरी सोनम

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

कितना असर तेरी है तेरी आहो में
खींची चली आई तेरी राहो में
थोड़ा सा रुक जाता मुझको जो तड़पता
खुद ही आ जाती तेरी बाहो में
कितना असर तेरी है तेरी आहो में
खींची चली आई तेरी राहो में
थोड़ा सा रुक जाता मुझको जो तड़पता
खुद ही आ जाती तेरी बाहो में

ओ जानम मेरी सोनम
ओ जानम मेरी सोनम

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

तुझमे वो धड़के वो दिल मेरा है
मुझमे जो धड़के वो दिल तेरा है
ऐसे दिल मिल जाए
लोग ना कह पाए
मैं जुड़ा तू जुड़ा है
तुझमे वो धड़के वो दिल मेरा है
मुझमे जो धड़के वो दिल तेरा है
ऐसे दिल मिल जाए
लोग ना कह पाए
मैं जुड़ा तू जुड़ा है

सुन आ बाहर करते है प्यार
हम तो दीवाने कुछ ऐसे
आएँगे जब जब इस दुनिया में
एक दूजे को चुनेंगे
मिट के दुनिया फिर जब बनेंगी
एक दूजे के बनेंगे

ओ जानम मेरी सोनम
ओ जानम तेरी सोनम

Curiosités sur la chanson O Janam Meri Sonam de Mohammed Aziz

Qui a composé la chanson “O Janam Meri Sonam” de Mohammed Aziz?
La chanson “O Janam Meri Sonam” de Mohammed Aziz a été composée par NAGRATH RAJESH ROSHAN, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Aziz

Autres artistes de Film score