Patthar Kya Maarte Ho

NAGRATH RAJESH ROSHAN, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

कांटा हमारा पानी न मांगे
हम वो सांप है काळा
कांटा हमारा पानी न मांगे
हम वो सांप है काळा
आज तू बचके जा न सकेगा
चाहे तो पुलिस बुला ले
आज तू बचके जा न सकेगा
चाहे तो पुलिस बुला ले

पत्थर क्या मरते हो
पत्थर क्या मारते हो दहाड़ मार दो
दहाड़ मार लो दहाड़ मार दो
हम तो यूहीं मर जायेंगे
एक बार आँख मार दो
एक बार आँख मार दो
पत्थर क्या मारते हो दहाड़ मार दो
दहाड़ मार लो दहाड़ मार दो
हम तो यूहीं मर जायेंगे
एक बार आँख मार दो
एक बार आँख मार दो
हा हा मार् दो न (हां है है है )

हम भी है जिद्द के पक्के
मरेंगे इतने धक्के
के होश तुम्हारे उददेनगे
हाजी छक्के ही छक्के छुड़ा देंगे
हाजी छक्के ही छक्के छुड़ा देंगे
हाय हाय लातों के भुत है ये
हाय हाय लातों के भुत है ये
बातों से कब ये मानते है
पत्थर क्या मारते हो दहाड़ मार दो
दहाड़ मार लो दहाड़ मार दो
हम तो यूहीं मर जायेंगे
एक बार आँख मार दो
एक बार आँख मार दो
हा हा मार् दो न माँ

बेईमानी का सहार और का माल मारा
टुकड़े हमारे ही कहते हो
हमको ही अकड़ क्या दिखाते हो
हमको ही अकड़ क्या दिखाते हो
हाय हाय तुम शामिल
हो जाओ हम में
हाय हाय तुम शामिल
हो जाओ हम में
बहार तुम काहेको जाते हो
पत्थर क्या मरते हो
पत्थर क्या मारते हो दहाड़ मार दो
दहाड़ मार लो दहाड़ मार दो
हम तो यूहीं मर जायेंगे
एक बार आँख मार दो
एक बार आँख मार दो
पत्थर क्या मारते हो दहाड़ मार दो
दहाड़ मार लो दहाड़ मार दो
हम तो यूहीं मर जायेंगे
एक बार आँख मार दो
एक बार आँख मार दो
हा हा मार् दो न माँ

इसे बिंदी लगा दो हाजी
काजल भी लगा दो हाजी
पाउडर भी लगा दो हाजी
जरा लली लगा दो
चूड़ी तो पहनादो हाजी
घुंघरू भी पहना दो हाजी
झुमके भी लड़ो हाजी
अब साड़ी पहनादो
साज के आया मेरा यार
हमारी बिरादरी में
साज के आया मेरा यार
हमारी बिरादरी में
गोरी तेरे नखरे की गजब है बात
गोरी तेरे नखरे की गजब है बात
गोरी तेरे नखरे की हा हा हा
गोरी तेरे नखरे की गजब है बात
चंदा जैसा मुखड़ा किरण जैसे हाथ
साज के आया मेरा यार हमारी बिरादरी में
साज के आया मेरा यार हमारी बिरादरी में

Curiosités sur la chanson Patthar Kya Maarte Ho de Mohammed Aziz

Qui a composé la chanson “Patthar Kya Maarte Ho” de Mohammed Aziz?
La chanson “Patthar Kya Maarte Ho” de Mohammed Aziz a été composée par NAGRATH RAJESH ROSHAN, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Aziz

Autres artistes de Film score