पीना है

ANU MALIK, DEEPAK CHAUDHARY, ZAMEER KAZMI

मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो
मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो
तुम अमीर हो खुशनसीब हो
मै गरीब हूँ बदनसीब हूँ
पी पी के जख्म अपने सीने दो
मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो

अगर जरा थके हो तो सुनो
ख़ुशी मे आप थोडा गम भरो
लगाओ घूट तुम भी प्यार से
मेरी तरह पियो और जियो
लगाओ घूट तुम भी प्यार से
मेरी तरह पियो और जियो
टूटे जाम देख न सके
दिल को टूटता क्या देखते
तुम अमीर हो खुशनसीब हो
मै गरीब हूँ बदनसीब हूँ
पी पी के जख्म अपने सीने दो
मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो

किसी की यार परवाह क्यो करू
किसी से यार मै क्यो डरू
इस दुनिया ने मुझको क्या दिया
मै इसकी उसकी फिक्र क्यो करू
इस दुनिया ने मुझको क्या दिया
मै इसकी उसकी फिक्र क्यो करू
ये भला हुआ मिली शराब
वरना कैसे दिन गुजारते
तुम अमिर हो खुशनसीब हो
मै गरीब हूँ बदनसीब हूँ
पी पी के जख्म अपने सीने दो
मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो

तुम पियो तो गंगा जल है
ये हम अगर पिए तो है शराब
पानी जैसा है हमारा खून
और तुम्हारा खून है गुलाब
पानी जैसा है हमारा खून
और तुम्हारा खून है गुलाब
सब ख़याल सब फरेब है
अपनी सुबह न शाम है
तुम अमिर हो खुशनसीब हो
मै गरीब हूँ बदनसीब हूँ
पी पी के जख्म अपने सीने दो
मुझको पीना है पीने दो
मुझको जीना है जीने दो

Curiosités sur la chanson पीना है de Mohammed Aziz

Qui a composé la chanson “पीना है” de Mohammed Aziz?
La chanson “पीना है” de Mohammed Aziz a été composée par ANU MALIK, DEEPAK CHAUDHARY, ZAMEER KAZMI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Aziz

Autres artistes de Film score