Sapnon Ka Tu Raja

Bappi Lahiri, Indeewar

सपनो का तू राजा जीवन में तू आजा
तेरा दीदार मिला मुझको संसार मिला
मैंने गगन छू लिया
सपनो की तू रानी जान मेरी तू जनि
तेरा जो प्यार मिला दिल को करार मिला
मैंने तुझे पा लिया हो हो

दिल ने पहने तेरे गहने
तन्हाई बन गयी सहनाई
मेरे दिल की तू हैं धड़कन
जीने के अम्मा तू ले आयी
मिल के तुझे सपना
लगे ये मेरा जीवन मुझे
सपनो की तू रानी जान मेरी तू जनि
तेरा जो प्यार मिला दिल को करार मिला
मैंने तुझे पा लिया हो हो
सपनो का तू राजा जीवन में तू आजा

मेरे हो तम भूलि हर घूम
आते ही तेरी मैं पनाहो में
रहती हैं जो फूल पर सबनम
रखूँगा यूँ तुझको बाहों में
आसाओ की कलियाँ खिली पल
पल मुझे खुसिया मिली
सपनो की तू रानी जान मेरी तू जनि
तेरा जो प्यार मिला दिल को करार मिला
मैंने तुझे पा लिया हो हो
सपनो का तू राजा जीवन में तू आजा
तेरा दीदार मिला मुझको संसार मिला
मैंने गगन छू लिया हो हो

Curiosités sur la chanson Sapnon Ka Tu Raja de Mohammed Aziz

Qui a composé la chanson “Sapnon Ka Tu Raja” de Mohammed Aziz?
La chanson “Sapnon Ka Tu Raja” de Mohammed Aziz a été composée par Bappi Lahiri, Indeewar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Aziz

Autres artistes de Film score