Dard E Dil Kii Dawwa

Himesh Reshammiya

बार बार तुझे देखता रहूं
एहि जुस्तजू है
तुझे जी भर के प्यार करने की आरज़ू है

है मेरी शख़्सियत तेरा ही नाम
दूर ही इक पल भी तुझसे
रहा जाये ना

मेरी आँखों में तेरा चेहरा है
मेरी धड़कन पे तेरा पहरा है
जहा जाऊ मैं दिल अकेला है
तेरी यादों का एक मेला है

मेरे लम्हें लम्हें पे
तेरा बसेरा है
मेरा अपना वजूद
अब तो ना मेरा है

ऐ जुदा सबसे
तेरा मेरा सिलसिला
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

मेरे अरमानो की बरसात तुझसे है
सुबह शाम मेरे ये दिन रात तुझसे है

मेरा आयना मुझसे
बस यही कहता है
तू ही बस इक तुहि
मुझमे रहता है

ऐ जुदा सबसे
तेरा मेरा सिलसिला
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

मेरी मोहब्बत को
आबाद रखना तुम
तुझ बिन अधूरा हूँ
ये याद रखना तुम

मेरा इश्क़ मेरी चाहत
तुम बस निभा देना
कभी दूर जाकर तुम
हमें ना सजा देना

ऐ जुदा सबसे
तेरा मेरा सिलसिला
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द ए दिल की दवा
दर्द ए दिल की दवा

Curiosités sur la chanson Dard E Dil Kii Dawwa de Mohammed Irfan

Qui a composé la chanson “Dard E Dil Kii Dawwa” de Mohammed Irfan?
La chanson “Dard E Dil Kii Dawwa” de Mohammed Irfan a été composée par Himesh Reshammiya.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Irfan

Autres artistes de Religious