Maut Ka Kua

Nihar Hodawadekar

सामने खौफ, हाथ में नोट, जिंदगी मौत का कुआ है
आंखें खोल, आंखें खोल, नींद भी

वो बोले पैसा बोले, तो उसी से मैं बात करुं
जीवन एक कुतिया है, तो मैं उनका दल्ला बनु
मेरे बाप ने किए थे काफ़ी पाप
उठा बाप से विश्वास, मैं न चाहता के मैं कभी भी अब बाप बनू
अभी भी मैं बचपन को याद करुं
आज भी मैं खड़ा मेरे कागज के जहां पर हूं (जहां पर हूं!)
मेरी नेगेटिव इमेज को मैं साफ करु
मेरी जिंदगी के फोटोग्राफ का माई खुद फोटोग्राफर हुं
रैपर नहीं, माई हुन पुरातत्वविद्
क्यूंकी हमशा मैं खोड़ा अपने अतीत करुण (पिछले करुण)
मेरी कीमती चीज मैं छोड
खुशी में मैं पुण्य या दुख में मैं पाप करुं (पाप करुण)
पार मैं बकवास नहीं देता
मैं रहता काफ़ी चिल जैसे पानी को पीठा मैं पोलो खाकर हूं (आंह!)
चल चलो मेरे खिलाफ चल चलो
फरक नी पद चाहे खिलाफ़ा हज़ार जान हो
ये लौंडे कर सकते हैं मेरे बल भी बचाओ
पर सिरफ या सिरफ अगर ये नाई हो (हन्नन्ह्ह्ह)
मैं भलाई का सोचा था सबके पर बसो
अब जो करना है करो, जाओ गान माराओ (गांद मारो)
माई या मेरी अच्‍छी अब साथ में नहीं रहते
जैसे सेब के आईफोन या चार्जर हो
सामने खौफ, हाथ में नोट, जिंदगी मौत का कुआ है
आंखें खोल, आंखें खोल, नींद भी मौत की जुड़वा है
सामने खौफ, हाथ में नोट, जिंदगी मौत का कुआ है
आंखें खोल, आंखें खोल, नींद भी मौत की जुड़वा है
दिल पे द जिन्के ज़खम
गानो ने काम किया मेरे सोफ्रामाइसिन वाला
हटेरो को नेल कटर की जरूरत नहीं
हर बार मोमेंट लता माई नेल बाइटिंग वाला
वाइब लगे स्टूडियो में फाइटिंग वाला
माइक के सामने हर पंच मेरा टायसन वाला
हाथो में सीधी तरह देता नहीं नसीब कोई चीज
मेरे नसीब को बोलो तुर्की आइसक्रीम वाला
बुरी चिज़ो की लगी थी मुझे लतो
जुआ खेला माई रिकवर करना मेरे लॉस को (लॉस को)
बरबाद हुआ पैसा हर बार मेरा
जैसे मैं 6 साल गया था पढ़ने मॉस्को (मास्को)
क्या मैं भी ढिकिक वाले गाने बनाउ?
जो बिना मतलाब करते मिलि क्रॉस हो
गानो में लड़की चाहिए चारो और जो
तो मुझे पानी पूरी वाला कोई स्टाल दो (Hhnnnhaa)
जब घर पर था बैठा माई दिवालिया हो गया
तब खाने के वंदे दो वक्त के समय (दो वक्त के समय)
आज जाने से आते हज़ारो है खाते में
समय के साथ समझौता सब परिवर्तन होता (हाँ)
पहले था बैठाके बनाना प्लान्स माई
गलत से धंधो का जो लादे कैश
पर कैंसिल करा हर बार ज़मीर ने मेरे
उसे लगते द शायद वो गोवा के प्लान्स
सामने खौफ, हाथ में नोट, जिंदगी मौत का कुआ है
आंखें खोल, आंखें खोल, नींद भी मौत की जुड़वा है
सामने खौफ, हाथ में नोट, जिंदगी मौत का कुआ है
आंखें खोल, आंखें खोल, नींद भी मौत की जुड़वा है
सामने खौफ, जिंदगी मौत का कुआ है
नींद भी मौत की जुड़वा है
सामने खौफ!

Curiosités sur la chanson Maut Ka Kua de Nazz

Qui a composé la chanson “Maut Ka Kua” de Nazz?
La chanson “Maut Ka Kua” de Nazz a été composée par Nihar Hodawadekar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Nazz

Autres artistes de Psychedelic rock