Iss Baarish Mein [Neeti Mohan]

Sharad Tripathi

इक दूसरे से यूँ दूर हो के
तेरी मोहब्बत में मजबूर हो के
तरसी हे आँखें बरसे हे आँसू
रो रो के ये देते ये सदाए आसूं
काश की तू हो जाए मेरा फ़रियाद क्र रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ
सावन की इक भूली बिसरी कहानी
वो पल वो लम्हे और आँखों का पानी
बादल के शोरो में बारिश की आहट
बिन तेरे जीने की ये झटपाहट
तेरी बातों से अपने दिल को आबाद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ

यूँ भीगती हूँ के पा लूँ में तुमको
बाहों में अपनी छुपा लूँ में तुमको
फिर बिखरा बिखरा अधूरी हे खवाइश
क्यों दिल को इतना दुखाती हे बारिशः
एहसास में आखो को मूंदे
किस जिक्र में और कहाँ तुंक्को ढूंढे
हर दर्द दिल का देता दुहाई
क्या याद मेरी तुमको न आयी
तेरी बातों से अपने दिल को आबाद क्र रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ

Curiosités sur la chanson Iss Baarish Mein [Neeti Mohan] de Neeti Mohan

Qui a composé la chanson “Iss Baarish Mein [Neeti Mohan]” de Neeti Mohan?
La chanson “Iss Baarish Mein [Neeti Mohan]” de Neeti Mohan a été composée par Sharad Tripathi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Neeti Mohan

Autres artistes de Pop rock