Kahin Toh Hogi Woh-Teri Aahatein [T-Series Mixtape Season 2]

Abhijit Vaghani, A. R. Rahman, Abbas Tyrewala, Amit Trivedi, Amitabh Bhattacharya

मैंने नहीं जाना
तूने नहीं जाना
जाने अनजाने जो हुआ
कुछ तो हुआ जो
मुझको हुआ ना
तुझको मगर क्यूँ हुआ
हो सांसें खो गयी है किसकी आहों में
मैं खो गयी हूँ जाने किसकी बाहों में
मंज़िलों से राहें ढूंढ़ती चली
खो गयी है मंज़िल कहीं राहों में
सब कुछ वही है
पर कुछ कमी है
तेरी आहटें नहीं है
नहीं है
जाने न कहाँ वो दुनिया है
जाने न वो है भी या नहीं
जहाँ मेरी ज़िंदगी मुझसे
इतनी ख़फ़ा नहीं
जाने न कहाँ वो दुनिया है
जाने न वो है भी या नहीं
जहाँ मेरी ज़िंदगी मुझसे
इतनी ख़फ़ा नहीं

हो छोटी छोटी बातें यूँही आते जाते
यादें सेहलाके जाती है
रातों को सिरहाने
बांसी मुस्काने
मुझको सुलाके जाती है
मिलना नहीं है मुमकिन
इतना बताओ लेकिन
हम फिर मिले क्यूँ है
तुझको बुला न पाऊँ
तुझको भुला न पाऊँ
ये सिलसिले क्यूँ है
होगी जहाँ सुबह तेरी
पलकों की किरणों में
लोरी जहाँ चाँद की
सुने तेरी बाहों में
कहीं तो
कहीं तो होगी वो
दुनिया जहाँ तू मेरे साथ है
जहाँ मैं जहाँ तू और जहाँ
बस तेरे मेरे जज़्बात है

तेरी आहटें नहीं है
आहटें नहीं है
तेरी आहटें नहीं है
जहाँ मेरी ज़िन्दगी मुझसे (तेरी आहटें नहीं है)
इतनी ख़फ़ा नहीं (तेरी आहटें नहीं है)
केहती है फ़िज़ा जहाँ
तेरी ज़मीन आसमां
जहाँ है तू मेरी हंसी
मेरी ख़ुशी मेरी जान

Curiosités sur la chanson Kahin Toh Hogi Woh-Teri Aahatein [T-Series Mixtape Season 2] de Neeti Mohan

Qui a composé la chanson “Kahin Toh Hogi Woh-Teri Aahatein [T-Series Mixtape Season 2]” de Neeti Mohan?
La chanson “Kahin Toh Hogi Woh-Teri Aahatein [T-Series Mixtape Season 2]” de Neeti Mohan a été composée par Abhijit Vaghani, A. R. Rahman, Abbas Tyrewala, Amit Trivedi, Amitabh Bhattacharya.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Neeti Mohan

Autres artistes de Pop rock