Mere Yaaraa [Reprise]

Rashmi Virag

हो तेरी मेरी बातें होती रहें
ऐसी मुलाक़ातें होती रहें
तू जो मेरे पास रहे
जादू सा यून चलता रहे
होना है जिसे वो हो जाने दो
खोना है इसे तो खो जाने दो
डोर से तो होता नही
तोड़ा तो करीब आने दो
हो लाखों मिले
कोई भी ना तुमसा मिला
हो मेरा यह दिल तेरी और
चलता गया ना रुका
मेरे यारा, मेरे यारा
मान जा ना मेरे यारा

तुमसे दिल जबसे मिला हैं
कोई तो वजह है इश्क़ हुआ है
इतनी सी बात समझ लो
सारे जहाँ में तुमसे हुआ है
हो लाखों मिले कोई भी ना तुमसा मिला
हो मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया ना रुका
मेरे यारा मेरे यारा
मान जा ना मेरे यारा
आके मुझे थाम ले
तू भी मेरा नाम ले
ओ मेरे यारा मेरे यारा
मान जा ना मेरे यारा
मेरे यारा मेरे यारा
मान जा ना मेरे यारा

Curiosités sur la chanson Mere Yaaraa [Reprise] de Neeti Mohan

Qui a composé la chanson “Mere Yaaraa [Reprise]” de Neeti Mohan?
La chanson “Mere Yaaraa [Reprise]” de Neeti Mohan a été composée par Rashmi Virag.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Neeti Mohan

Autres artistes de Pop rock