Mauja [Lo-Fi Remix]

Gaurav Pandey

हो हो ओ हो हो ओ व्हो व्हो हो हो ओ
है सुबह नयी
नयी है पहर
चल छ्चोड़ के सारे फिकर
रुकना है क्यूँ बँधे कौन हूमें
आसमान है अपना घर
होना है जो होने दो
आ जी ले ज़िंदगी
कुछ वक्त की है खुशी
फिर कहाँ यह आवारगी

मौजा माना लाइए
मौजा माना लाइए
माना ले जी
तू ही खुशी
तुझे वजह बना लाइए
जीने की
मौजा माना लाइए
मौजा माना लाइए
माना लाइए जी
तू ही खुशी
तुझे वजह बना लाइए
जीने की

हो हो हो हो हो
इक नयी राहों पे
चलो चलें हम
खुद में खुद को
तलाशें चलो संग
ख्वाब कुछ अधूरे
जो हैं पुर करने यहाँ
दिल तो दिल रूह से भी है
देखो जुड़े हम
खोना है तुझमे ही
मुझको कुछ इस क़दर
मिल जाए इक दूजे में
जैसे राहों के संग डगर
मौजा माना लाइए
मौजा माना लाइए
माना ले जी
तू ही खुशी
तुझे वजह बना लाइए
जीने की
मौजा माना लाइए
मौजा माना लाइए
माना लाइए जी
तू ही खुशी
तुझे वजह बना लाइए
जीने की

Curiosités sur la chanson Mauja [Lo-Fi Remix] de Nikhil D'souza

Qui a composé la chanson “Mauja [Lo-Fi Remix]” de Nikhil D'souza?
La chanson “Mauja [Lo-Fi Remix]” de Nikhil D'souza a été composée par Gaurav Pandey.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Nikhil D'souza

Autres artistes de Pop rock