Mubarak Ho Sabko

Anand Bakshi

मुबारक हो सबको समां ये सुहाना
मैं खुश हूँ मेरे आँसुओ पे न जाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
मुबारक हो सबको समां ये सुहाना
मैं खुश हूँ मेरे आँसुओ पे न जाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना

हज़ारो तरह के ये होते है आँसू
हज़ारो तरह के ये होते है आँसू
अगर दिल में ग़म हो तो रोते है आँसू
ख़ुशी में भी आँखे
ख़ुशी में भी आँखे भिगोते है आँसू
इन्हें रोक सकता नहीं ये ज़माना
मैं खुश हूँ मेरे आँसुओ पे न जाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना

ये शहनाइयाँ दे रही है दुहाई
ये शहनाइयाँ दे रही है दुहाई
कोई चीज़ अपनी हुई है पराई
किसी से मिलन है
किसी से मिलन है किसी से जुदाई
नए रिश्तों ने तोड़ा नाता पुराना
मैं खुश हूँ मेरे आँसुओ पे न जाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना

मुबारक हो सबको समां ये सुहाना
मैं खुश हूँ मेरे आँसुओ पे न जाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना

Curiosités sur la chanson Mubarak Ho Sabko de Nitin Mukesh

Qui a composé la chanson “Mubarak Ho Sabko” de Nitin Mukesh?
La chanson “Mubarak Ho Sabko” de Nitin Mukesh a été composée par Anand Bakshi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Nitin Mukesh

Autres artistes de Asiatic music