Aalam - Aalam

Shaikh Adam Abuwala, Pankaj Udhas

घूम रहा जब तक
के दम में दम रहा
दिन के जाने पर
निहायत घूम रहा
मेरे रोने के
हक़ीकत जिस में थी
एक मुददात तक
वो काग़ज़ नाम रहा

आलम आलम इश्क़ जुनून हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं
दुनिया दुनिया तोहमत हैं
दरिया दरिया रोता हूँ मैं
दरिया दरिया रोता हूँ मैं
सेहरा सेहरा दहसत हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं

हम तो इसके में
ना चीज़ ठहरे
कोई ना इधर देखेगा
हम तो इसके में
ना चीज़ ठहरे
कोई ना इधर देखेगा
आँख उठा कर वो देखए तो
आँख उठा कर वो देखए तो
ये भी उसकी मुरब्बत हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं

खाक को आदम करके उठाया
जिसके दस्ते कुदरत ने
खाक को आदम करके उठाया
जिसके दस्ते कुदरत ने
कदर नही कुछ यूयेसेस बंदे की
कदर नही कुछ यूयेसेस बंदे की
ये भी खुदा की कुदरत हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं

कोई दम रोनक मज़िल इसकी
और भी हैं इश्स दम के साथ
कोई दम रोनक मज़िल इसकी
और भी हैं इश्स दम के साथ
यानी चरगे सुबह सहे हम
यानी चरगे सुबह सहे हम
दम अपना भी घनी मत हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं
दुनिया दुनिया तोहमत हैं
दरिया दरिया रोता हूँ मैं
दरिया दरिया रोता हूँ मैं
सेहरा सेहरा दहसत हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं
आलम आलम इश्क़ जुनून हैं

Curiosités sur la chanson Aalam - Aalam de Pankaj Udhas

Quand la chanson “Aalam - Aalam” a-t-elle été lancée par Pankaj Udhas?
La chanson Aalam - Aalam a été lancée en 2008, sur l’album “Rukhsaar”.
Qui a composé la chanson “Aalam - Aalam” de Pankaj Udhas?
La chanson “Aalam - Aalam” de Pankaj Udhas a été composée par Shaikh Adam Abuwala, Pankaj Udhas.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pankaj Udhas

Autres artistes de Film score