Duaon Ki Bheed Mein Ek

Pankaj Udhas

दुआओं की भीड़ में एक डुआं हमारी
दुआओं की भीड़ में एक डुआं हमारी
जिस में माँगी हुँने हैं खुशी तुम्हारी
जब भी मुस्कुराए आप दिल से
संजो डुआं क़ुबूल हुई हमारी
दुआओं की भीड़ में एक डुआं हमारी
जिस में माँगी हुँने हैं खुशी तुम्हारी

बातों को ठुकरा रहे हो मगर सोच लो
चाहत को ठुकरा रहे हो मगर सोच लो
दिल तोड़ के जेया रहे हो मगर सोच लो
याद बहोट आएगी तुम्हें ये वाफफा हमारी
दुआओं की भीड़ में एक डुआं हमारी
जिस में माँगी हुँने हैं खुशी तुम्हारी

आँखों में काजल लगाकर चले हो कहाँ
गालो पे खुसबू बसाकर चले हो कहाँ
ज़ुल्फोन में जुगनू सजाकर चले हो कहाँ
कितने दिलो पर सितम ढाएगी ये अड्डा तुम्हारी
दुआओं की भीड़ में एक डुआं हमारी
जिस में माँगी हुँने हैं खुशी तुम्हारी

तुझसा कोई और देखा हैं क्या कोई भी नही
इश्स शहेर में कोई तुझसा हैं क्या कोई भी नही
तेरे शिवा और माँगा हैं क्या कुच्छ भी नही
काश खुदा सुंले ये डुआं हमारी
दुआओं की भीड़ में एक डुआं हमारी
जिस में माँगी हुँने हैं खुशी तुम्हारी
जब भी मुस्कुराए आप दिल से
संजो डुआं क़ुबूल हुई हमारी
दुआओं की भीड़ में एक डुआं हमारी
जिस में माँगी हुँने हैं खुशी तुम्हारी

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pankaj Udhas

Autres artistes de Film score