Jheel Mein Chand Nazar Aaye

MUMTAZ RASHID, PANKAJ UDHAS

झील मे चाँद नज़र आए थी हसरत उसकी
झील मे चाँद नज़र आए थी हसरत उसकी
कब से आँखों मे लिए बैठा हू सूरत उसकी
झील मे चाँद नज़र आए थी हसरत उसकी

एक दिन मेरे किनारो मे सिमट जाएगी
एक दिन मेरे किनारो मे सिमट जाएगी
ठहरे पानी सी ये खामोश मोहब्बत उसकी
झील मे चाँद नज़र आए थी हसरत उसकी

बंद मुठ्ठी की तरह वो कभी खुलता ही नही
बंद मुठ्ठी की तरह वो कभी खुलता ही नही
फ़ासले और बढ़ा देती है कुरबत उसकी
झील मे चाँद नज़र आए थी हसरत उसकी

किसने जाना है बदलते मौसम का मिज़ाज़
किसने जाना है बदलते मौसम का मिज़ाज़
उसको चाहो तो समझ पाओगे फ़ितरत उसकी
झील मे चाँद नज़र आए थी हसरत उसकी
झील मे चाँद नज़र आए थी हसरत उसकी

Curiosités sur la chanson Jheel Mein Chand Nazar Aaye de Pankaj Udhas

Sur quels albums la chanson “Jheel Mein Chand Nazar Aaye” a-t-elle été lancée par Pankaj Udhas?
Pankaj Udhas a lancé la chanson sur les albums “Mu-Kar-Rar ” en 1981, “A Life Story Vol. 1” en 2008, “The Very Best Of Pankaj Udhas (live) Vol. 2” en 2009, “The Legend Forever - Pankaj Udhas - Vol.3” en 2012, et “Numaaish, Vol. 2” en 2014.
Qui a composé la chanson “Jheel Mein Chand Nazar Aaye” de Pankaj Udhas?
La chanson “Jheel Mein Chand Nazar Aaye” de Pankaj Udhas a été composée par MUMTAZ RASHID, PANKAJ UDHAS.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pankaj Udhas

Autres artistes de Film score