Mohabbat Na Samjh Hoti Hai

Waseem Barelvi

मोहब्बत नासमझ होती है समझाना ज़रूरी है
मोहब्बत नासमझ होती है समझाना ज़रूरी है
जो दिल में है उसे आँखों से कहलाना ज़रूरी है
मोहब्बत नासमझ होती है समझाना ज़रूरी है

नयी उम्रों की अनजानी जिदों को कौन समझाए
नयी उम्रों की अनजानी जिदों को कौन समझाए
कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है
कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है
जो दिल में है उसे आँखों से कहलाना ज़रूरी है
मोहब्बत नासमझ होती है समझाना ज़रूरी है

तेरी बेबाकियों को इसका अंदाजा नहीं शायद
तेरी बेबाकियों को इसका अंदाजा नहीं शायद
किसी दिल में जगह पाने को शर्माना ज़रूरी है
किसी दिल में जगह पाने को शर्माना ज़रूरी है
जो दिल में है उसे आँखों से कहलाना ज़रूरी है
मोहब्बत नासमझ होती है समझाना ज़रूरी है

सलीका ही नहीं शायद उसे महसूस करने का
सलीका ही नहीं शायद उसे महसूस करने का
जो कहता है खुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है
जो कहता है खुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है
जो दिल में है उसे आँखों से कहलाना ज़रूरी है
मोहब्बत नासमझ होती है समझाना ज़रूरी है

Curiosités sur la chanson Mohabbat Na Samjh Hoti Hai de Pankaj Udhas

Qui a composé la chanson “Mohabbat Na Samjh Hoti Hai” de Pankaj Udhas?
La chanson “Mohabbat Na Samjh Hoti Hai” de Pankaj Udhas a été composée par Waseem Barelvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pankaj Udhas

Autres artistes de Film score