Na Kajare Ki Dhar [Duet With Beats]

SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, VIJAY KALYANJI SHAH

ओ हो ओ हो हो

ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो

ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो

सिंगार तेरा यौवन यौवन ही तेरा गहना
सिंगार तेरा यौवन यौवन ही तेरा गहना
तू ताज़गी फूलों की क्या सादगी का कहना
उड़े खुशबू जब चले तू
उड़े खुशबू जब चले तू बोले तो बजे सितार
ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
ओ हो ओ हो हो

सारी दुनिया हरजाई तेरे प्यार में हैं सच्चाई
सारी दुनिया हरजाई तेरे प्यार में हैं सच्चाई
इसलिए छोड़ के दुनिया तेरी ओर खींची चली आई
थी पत्थर तूने छूकर
थी पत्थर तूने छूकर सोना कर दिया खरा
मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो

तेरा अंग सच्चा सोना मुस्कान सच्चे मोती
तेरा अंग सच्चा सोना मुस्कान सच्चे मोती
तेरे होंठ हैं मधुशाला तू रूप की है ज्योति
तेरी सूरत जैसे मूरत
तेरी सूरत जैसे मूरत मैं देखूँ बार-बार
ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
आ आ आ आ आ

Curiosités sur la chanson Na Kajare Ki Dhar [Duet With Beats] de Pankaj Udhas

Qui a composé la chanson “Na Kajare Ki Dhar [Duet With Beats]” de Pankaj Udhas?
La chanson “Na Kajare Ki Dhar [Duet With Beats]” de Pankaj Udhas a été composée par SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, VIJAY KALYANJI SHAH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pankaj Udhas

Autres artistes de Film score