Patthar Kaha Gaya

Zafar Gorakhpuri

उसकी महफ़िल में जाके देख लिया
अपना सबकुछ लुटा के देख लिया
लाख समझाया पर ना समझेगा
दिल को फ़िर आज़मा के देख लिया

"पत्थर" कहा गया कभी "शीशा" कहा गया
"पत्थर" कहा गया कभी "शीशा" कहा गया

दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया
"पत्थर" कहा गया कभी "शीशा" कहा गया

शेरों में उसके हुस्न को क्या-क्या कहा गया
शेरों में उसके हुस्न को क्या-क्या कहा गया
बादल को ज़ुल्फ़, फूल को चेहरा कहा गया
बादल को ज़ुल्फ़, फूल को चेहरा कहा गया

दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया
"पत्थर" कहा गया कभी "शीशा" कहा गया

सोचो तो ये भी एक क़फ़स ही तो है जिसे
सोचो तो ये भी एक क़फ़स ही तो है जिसे
तहज़ीब की ज़ुबान में कमरा कहा गया
तहज़ीब की ज़ुबान में कमरा कहा गया

दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया
"पत्थर" कहा गया कभी "शीशा" कहा गया

इक बात अख़्तियार से बाहर जो थी उसे
इक बात अख़्तियार से बाहर जो थी उसे
किस ख़ूबसूरती से तमन्ना कहा गया
किस ख़ूबसूरती से तमन्ना कहा गया

दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया
"पत्थर" कहा गया कभी "शीशा" कहा गया

हैरत है उनकी बज़्म-ए-मोहब्बत में कल ज़फ़र
हैरत है उनकी बज़्म-ए-मोहब्बत में कल ज़फ़र
मुझसे गुनहगार को अपना कहा गया
मुझसे गुनहगार को अपना कहा गया

दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया
"पत्थर" कहा गया कभी "शीशा" कहा गया

दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया
"पत्थर" कहा गया कभी "शीशा" कहा गया

"पत्थर" कहा गया कभी "शीशा" कहा गया

Curiosités sur la chanson Patthar Kaha Gaya de Pankaj Udhas

Quand la chanson “Patthar Kaha Gaya” a-t-elle été lancée par Pankaj Udhas?
La chanson Patthar Kaha Gaya a été lancée en 2008, sur l’album “Na-Yaab Vol. 1”.
Qui a composé la chanson “Patthar Kaha Gaya” de Pankaj Udhas?
La chanson “Patthar Kaha Gaya” de Pankaj Udhas a été composée par Zafar Gorakhpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pankaj Udhas

Autres artistes de Film score