Phir Mujhe Deed- E -Tar Yaad Aya

Mirza Ghalib

फिर मुझे दीदा ए तार याद आया
फिर मुझे दीदा ए तार याद आया
दिल जिगर तिशाना ए फरियाद आया
फिर मुझे दीदा ए तार याद आया

जिंदगी यूं भी गुजर ही जाती
जिंदगी यूं भी गुजर ही जाती
जिंदगी यूं भी गुजर ही जाती
क्यों तेरा रहगुज़र याद आया
क्यों तेरा रहगुज़र याद आया
दिल जिगर तिशाना ए फरियाद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया

कोई वीरानी सी वीरानी है
कोई वीरानी सी वीरानी है
कोई वीरानी सी वीरानी है
धहस्त को देख के घर याद आया
धस्त को देख के घर याद आया
दिल जिगर तिशाना ए फरियाद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया

मैं ने मजनू पे लकड़पन में 'असद'
मैं ने मजनू पे लकड़पन में 'असद'
संग उठाया था कि सर याद आया
संग उठाया था कि सर याद आया
दिल जिगर तिशाना ए फरियाद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया

Curiosités sur la chanson Phir Mujhe Deed- E -Tar Yaad Aya de Pankaj Udhas

Qui a composé la chanson “Phir Mujhe Deed- E -Tar Yaad Aya” de Pankaj Udhas?
La chanson “Phir Mujhe Deed- E -Tar Yaad Aya” de Pankaj Udhas a été composée par Mirza Ghalib.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pankaj Udhas

Autres artistes de Film score