Rangeen Hua Hai

Lalit Sen

रंगीन हुआ है सारा ज़माना
लब पे मेरे हैं इसका तराना
जाने मुझे क्या होने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं
दिल में, दिल में
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू

करनी थी तुमसे कुच्छ दिल की बाते
कटती नही हैं अब मेरी राते
होने लगी हैं ये कैसी हलचल
आती ख़यालो में तू मेरे हरपल
चाहत बनी हैं कोई फसाना
चाहत बनी हैं कोई फसाना
लब पे मेरे हैं उसका तराना
जाने मुझे क्या होने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं हे
दिल में, दिल में
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू

पहले भी खुसबू थी गुलसिता में
रंगीन नज़ारे थे इस जहाँ में
थी बेख़बर मुझसे मेरी मोहब्बत
समझौं अब में चाहत की किम्म्त
यारों हुआ मैं उसका दीवाना
यारों हुआ मैं उसका दीवाना
लब पे मेरे हैं उसका तराना
जाने मुझे क्या होने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं
दिल मेरा हाय खोने लगा हैं
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू
दिल में हैं मेरे तू
मुझे हैं तेरी आरज़ू

Curiosités sur la chanson Rangeen Hua Hai de Pankaj Udhas

Quand la chanson “Rangeen Hua Hai” a-t-elle été lancée par Pankaj Udhas?
La chanson Rangeen Hua Hai a été lancée en 2009, sur l’album “Janeman”.
Qui a composé la chanson “Rangeen Hua Hai” de Pankaj Udhas?
La chanson “Rangeen Hua Hai” de Pankaj Udhas a été composée par Lalit Sen.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pankaj Udhas

Autres artistes de Film score