Ye Na Thi Hamari Qismat

GHALIB, TASADDUQ HUSSAIN

ये ना थी हमारी किस्मत
की बिसाल यार होता
ये ना थी हमारी किस्मत
की बिसाल यार होता
अगर और जीते रहते हैं
यहीं और इंतजार होता
ये ना थी हमारी किस्मत

तेरे वादे पे जीयें हम
ये जान जूठ जाना
तेरे वादे पे जीयें हम
ये जान जूठ जाना
के खुशी से मरना जाते
के खुशी से मरना जाते
आगर ऐतबार होता
अगर और जीते रहते हैं
यहीं और इंतजार होता
ये ना थी हमारी किस्मत

कोई मेरे दिल से पूछे
दिल की नरीम काश को
कोई मेरे दिल से पूछे
दिल की नरीम काश को
ये खालिश कहां से होती हैं
ये खालिश कहां से होती हैं
जो जिगर के पार होता
अगर और जीते रहते हैं
यहीं और इंतजार होता
ये ना थी हमारी किस्मत

हुए मार्के हम जो रुशवा
हुए क्यों न गर के दरिया
हुए मार्के हम जो रुशवा
हुए क्यों न गर के दरिया
न कहीं जनाजा उठा
न कहीं जनाजा उठा
ना कहीं मजार होता
अगर और जीते रहते हैं
यहीं और इंतजार होता
ये ना थी हमारी किस्मत

ये मसाई ले तसवुफ
ये तेरा बयान ग़ालिब
ये मसाई ले तसवुफ
ये तेरा बयान ग़ालिब
ये मसाई ले तसवुफ
ये तेरा बयान ग़ालिब
तुझे हम बाली से समाजते
तुझे हम बाली से समाजते
जो ना बुराखार होता
अगर और जीते रहते हैं
यहीं और इंतजार होता
ये ना थी हमारी किस्मत
की बिसाल यार होता
ये ना थी

Curiosités sur la chanson Ye Na Thi Hamari Qismat de Pankaj Udhas

Qui a composé la chanson “Ye Na Thi Hamari Qismat” de Pankaj Udhas?
La chanson “Ye Na Thi Hamari Qismat” de Pankaj Udhas a été composée par GHALIB, TASADDUQ HUSSAIN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pankaj Udhas

Autres artistes de Film score