Yeh Kiske Chehre Ka Jadoo

NIDA FAZLI, PANKAJ UDHAS

ये किस के चेहरे का जादू है आज महफ़िल में
ये किस के चेहरे का जादू है आज महफ़िल में
किसी चिराग में पहले सी रोशनी ना रही
ये किस के चेहरे का जादू है आज महफ़िल में

बिखरती ज़ुल्फो में साँवन की बदलिया लेकर
बिखरती ज़ुल्फो में साँवन की बदलिया लेकर
बदन के लोच में रेशम की नर्मिया लेकर
ये कौन आया हैं लेकर बाहर का मौसम
किसी भी फूल में पहले सी दिल कशी ना रही
ये किस के चेहरे का जादू है आज महफ़िल में
किसी चिराग में पहले सी रौशनी ना रही
ये किस के चेहरे का जादू है

ये सामने जो निगाहें झुका के ये बैठे हैं
ये सामने जो निगाहें झुका के ये बैठे हैं
कसम खुदा की क़यामत उठाए बैठे हैं
खुले जो होंठ तो गुलशन गुलाब को भूले
खुले जो होंठ तो गुलशन गुलाब को भूले
उठे जो आँख तो मैकश शराब को भूले
ये कौन आया हैं लेकर खुमार का मौसम
किसी भी जाम में पहले सी मैकशी ना रही
ये किस के चेहरे का जादू है आज महफ़िल में
किसी चिराग में पहले सी रौशनी ना रही
ये किस के चेहरे का जादू है

वो रंग जैसी सबा जैसी खाब जैसी हैं
वो रंग जैसी सबा जैसी खाब जैसी हैं
पढ़ो उसे वो गज़ल की किताब जैसी हैं
ये कौन आया हैं लेकर सिंगार का मौसम
किसी ख़याल में पहले सी शायरी ना रही
ये किसके चेहरे का जादू है आज महफ़िल में
किसी चिराग में पहले सी रौशनी ना रही
ये किस के चेहरे का जादू है आज महफ़िल में
ये किस के चेहरे का जादू है आज महफ़िल में
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Curiosités sur la chanson Yeh Kiske Chehre Ka Jadoo de Pankaj Udhas

Qui a composé la chanson “Yeh Kiske Chehre Ka Jadoo” de Pankaj Udhas?
La chanson “Yeh Kiske Chehre Ka Jadoo” de Pankaj Udhas a été composée par NIDA FAZLI, PANKAJ UDHAS.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pankaj Udhas

Autres artistes de Film score