Soorat Hai Meri Bholi

Sameer

हे सूरत है मेरी भोली दुश्मन है मेरी चोली
हा सूरत है मेरी भोली दुश्मन है मेरी चोली
इसको पहन के जाऊं जहा चल जाए वाहा पे गोली
हा सूरत है मेरी भोली दुश्मन है मेरी चोली
इसको पहन के जाऊं जहा चल जाए वाहा पे गोली
अरे सूरत है मेरी भोली दुश्मन है मेरी चोली

आगे पीछे दाएं बाएं खड़े मेरी जवानी के चर्चे बड़े
आगे पीछे दाएं बाएं खड़े मेरी जवानी के चर्चे बड़े
आशिक़ बने दीवाने बने मेरे हज़ारो फसाने बने
आशिक़ बने दीवाने बने मेरे हज़ारो फसाने बने
में हुस्न की रंगोली

हो हो आ आ हा हा हा
है नाम मेरा Antya Koli आया है लेके टोली
हा नाम मेरा Antya Koli आया है लेके टोली
अरे जो मछली मेरे दिल को लुभाए उसकी लगौ बोली हो हो हो

सूरत है मेरी भोली दुश्मन है मेरी चोली

घायल करे तेरी तिरछी नज़र छुरी चलती है पतली कमर
अरे घायल करे तेरी तिरछी नज़र छुरी चलती है पतली कमर
अवँगी ना में तेरी जाल मे जादू है कोई मेरी चाल मे
हाँ अवँगी ना में तेरी जाल मे जादू है कोई मेरी चाल मे
अरे बिजली गिरी जो डॉली
आए नाम मेरा Antya Koli आया है लेके टोली
जो मछली मेरे दिल को लुभाए उसकी लगौ बोली हो हो हो
सूरत है मेरी भोली अरे दुश्मन है मेरी चोली
इसको पहन के जौ जहा चल जाए वाहा पे गोली

Curiosités sur la chanson Soorat Hai Meri Bholi de Poornima

Qui a composé la chanson “Soorat Hai Meri Bholi” de Poornima?
La chanson “Soorat Hai Meri Bholi” de Poornima a été composée par Sameer.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Poornima

Autres artistes de Religious