Tu Hi Haqeeqat

PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI

तू ही हकीकत ख्वाब तू
दरिया तू ही प्यास तू
तू ही दिल की बेकरारी
तू सुकूं तू सुकूं
जाऊ मैं अब्ब जब जिस जगह
पाऊं मैं तुझको उस जगह
साथ होके न हो तू है रूबरू रुबुरू
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा

आ तुझे इन बाहों में भर के और भी कर लूं मैं करीब
तू जुदा हो तो लगे हैं आता जाता हर पल अजीब
इस जहां में है और न होगा मुझसा कोइ भी खुशनसीब
तुने मुझको दिल दिया है में हूँ तेरे सबसे करीब
में ही तो तेरे दिल में हूँ में ही तोह साँसों में बसूं
तेरे दिल की धड़कनों में मैं ही हूँ मैं ही हूँ
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा

हम्म

हो कब भला अब यह वक़्त गुजरे कुछ पता चलता ही नहीं
जबसे मुझको तू मिला है होश कुछ भी अपना नहीं
उफ़ यह तेरी पलकें घनी सी छाँव इनकी है दिलनशी
अब किसे डर धुप का है क्यूँ की है ये मुझपे बिछी
तेरे बिना न सांस लूं तेरे बिना न मैं जियूं
तेरे बिना न एक पल भी रह सकूं रह सकूं
तू ही हकीकत ख्वाब तू
दरिया तू ही प्यास तू
तू ही दिल की बेकरारी
तू सुकूं तू सुकूं
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा

Curiosités sur la chanson Tu Hi Haqeeqat de Pritam

Sur quels albums la chanson “Tu Hi Haqeeqat” a-t-elle été lancée par Pritam?
Pritam a lancé la chanson sur les albums “Tum Mile” en 2009, “Best of Me Pritam” en 2013, et “Best of Bollywood: Pritam” en 2016.
Qui a composé la chanson “Tu Hi Haqeeqat” de Pritam?
La chanson “Tu Hi Haqeeqat” de Pritam a été composée par PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Pritam

Autres artistes de Pop rock