Beshaq

Raftaar

[Chorus: Yunan]
बेशक से हम कम मिले
बेशक से हम कम बात
बेशक से ये दिल जले
ग़ुज़रे ना ये रात
बेशक से हम काम मिले (बेशक से हम काम मिले)
बेशक से काम बात (बेशक से काम बात)
बेशक से ये दिल जले (बेशक से ये दिल जले)
गुजरे न ये रात रात रात (गुजरे न ये रात)

[Verse 1: Raftaar]
कल रात से आज रात तक
100 बार देखा Last Seen
बना Last Seen जब साथ थी
अब आठ दिन से बात नहीं
तेरी आंटी ने बात की
तेरी माँ से तेरे हाथ की
पर हाँ नहीं करने वाली छोड़ेगी तू साथ नहीं
काफी है ये दिल साला काफी सही
दिल साला काफिर है यह
दिल साला माफ़ी भी दे
डर से ये न भी करे
डर में ये हांमी भरे
दिल मेरा बस्ता है दिल में ही तेरे
तो दिल की तलाशी तो ले
हाँ मैं बेसबर हां मैं बेखबर
मुझे ना पता है के तू है कहाँ
तू ना देती है ये खबर (ये खबर)
लगे मुझे एक ही डर
बने न तू गैर पे कल
जल्दी से आजा जो आना मुनासिफ
या आजा न देर से चल

[Chorus: Yunan]
बेशक से हम कम मिले
बेशक से हम कम बात
बेशक से ये दिल जले
ग़ुज़रे ना ये रात
बेशक से हम काम मिले (बेशक से हम काम मिले)
बेशक से काम बात (बेशक से काम बात)
बेशक से ये दिल जले (बेशक से ये दिल जले)
गुजरे न ये रात रात रात (गुजरे न ये रात)

[Verse 2: Yunan]
Hold up, तेरी बातों में खोया मैं रातों न सोया मैं
Hold up, तेरी यादों में जियूं मैं तभी न रोया मैं
कौन अब, सुनेगा गुज़ारिशें ये
और अब, तू भी जाने साज़िशें ये
पूरी ख्वाइशों से आगे लगें मुझे तू ही
काबिल ऐ तारीफे ऐ तेरी सारी खूबी
तेरी चाहतों को जानू मैं बखूबी
(Yeah)
इतना बता दो कब लौटोगी
याद दिला दो नमी होठों की
छोड़ दे यारियां मुखौटो की
(All you need is me)
(All you need is me)

[Chorus: Yunan]
बेशक से हम काम मिले
(बेशक से हम काम मिले)
बेशक से काम बात
(बेशक से काम बात)
बेशक से ये दिल जले
(बेशक से ये दिल जले)
ग़ुज़रे न ये रात रात रात
(ग़ुज़रे न ये रात)
बेशक से हम काम मिले
(बेशक से हम काम मिले)
बेशक से काम बात
(बेशक से काम बात)
बेशक से ये दिल जले
(बेशक से ये दिल जले)
ग़ुज़रे न ये रात रात रात
(ग़ुज़रे न ये रात)

[Outro: Yunan & Raftaar]
इंतज़ार से न इम्तेहान है (इम्तेहान है, Woh)
इस क़दर ना मेरी जाना जान ले
इस सुबह से एक दुआ कबूल कर (Woh)
इश्क़ है गलत तो आजा तू भी एक भूल कर
इस सुबह से एक दुआ कबूल कर (Woh)
इश्क़ है गलत तो आजा तू भी एक भूल कर
(मेरी जान लो)

Curiosités sur la chanson Beshaq de Raftaar

Quand la chanson “Beshaq” a-t-elle été lancée par Raftaar?
La chanson Beshaq a été lancée en 2020, sur l’album “Mr. Nair”.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Raftaar

Autres artistes de Asian hip hop