Khat Yeh Tumhara

Rahat Fateh Ali Khan

मिला है प्यारा प्यारा खत ये तुम्हारा
कागज में भी खुश्बू सी है लफ़्ज़ों में भी जादू है
मिला है प्यारा प्यारा खत ये तुम्हारा
कागज में भी खुश्बू सी है लफ़्ज़ों में भी जादू है
मिला है प्यारा प्यारा

शोखी निराली है इस कलम की
क्या खूब डाली है बात गम की
दिल की कहानी होंठो पर नही आई
कल की पुरानी भी नज़र नही आई
खत को जो चुमू चाहे मेरा दिल
चूमने को दिल आज करे
मिला है प्यारा प्यारा खत ये तुम्हारा
कागज में भी खुश्बू सी है लफ़्ज़ों में भी जादू है
मिला है प्यारा प्यारा

बाते जो तुमने पूछी है हमसे
कैसे बतायें हम एक दम से
हमको जगाए रात भर हँसी यादे
नींद ना आए एक पल जले आँखे
दिन वो सुहाने चोरी चोरी मिलने के याद आए सारे
मिला है प्यारा प्यारा खत ये तुम्हारा
कागज में भी खुश्बू सी है लफ़्ज़ों में भी जादू है
मिला है प्यारा प्यारा खत ये तुम्हारा
कागज में भी खुश्बू सी है लफ़्ज़ों में भी जादू है
मिला है प्यारा प्यारा

Curiosités sur la chanson Khat Yeh Tumhara de Rahat Fateh Ali Khan

Quand la chanson “Khat Yeh Tumhara” a-t-elle été lancée par Rahat Fateh Ali Khan?
La chanson Khat Yeh Tumhara a été lancée en 2012, sur l’album “50 Greatest Hits Rahat Fateh Ali Khan”.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Rahat Fateh Ali Khan

Autres artistes de Film score