Udta Teer [The Flying Arrow]

Kapil Jangir, Dhanraj Dadhich

जैसी भी थी तू ये जिंदगी बिता रहा था
चिंगम जैसे धीरे धीरे चबा रहा था
माना कि रस नहीं था पर रब्बर तो था ही
किस्मत कड़की फिर भी ढपली बजा रहा था
ले बर्फी के चक्कर में टुकड़ों के भी पड़ गए लाले
उड़ता तीर क्यों लिया साले
उड़ता तीर क्यों लिया साले..

तेरी हालत उस सियार सी जिसने पकड़ा शेर
अगर छोड़ दे तो हो जाए उसके हाथों ढेर
अब तो जान गले में अटकी हुआ है लोचा भारी
कुछ भी समझ न आए कैसे सिले खुदी ने फाड़ी
जो खुद अपने L लगाए उसको कौन संभाले
उड़ता तीर क्यों लिया साले
उड़ता तीर क्यों लिया साले..

तुलसी नर का क्या बड़ा
समय बड़ा बलवान
काबा लूटी गोपियां
बे ही अर्जुन बे ही बाण

बड़ी चीज है टैम टैम पर चले न कोई जोर
जब चलती है टैम की लाठी हुए न कोई शोर
तूने सोचा टैम बदल दूंगा तू फिरा अकड़ता
पर तेरे जैसों से टैम को घंटा फर्क न पड़ता
टैम ने खोल दिए अच्छे अच्छों की अकल के ताले
उड़ता तीर क्यों लिया साले
उड़ता तीर क्यों लिया साले

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Raja Hasan

Autres artistes de Film score