O Yaara We

ABHILASH, DEEPAK PANDIT

ओ यारा वे यारा वे
ओ यारा वे यारा वे
मेरा दिल खो गया हैं
किसी का हो गया हैं
मेरा दिल खो गया हैं
किसी का हो गया हैं
जाग उठी है नींदे
जाग उठी है नींदे
चैन कही सो गया हैं
ओ यारा वे यार वे
ओ यारा वे यार वे

समझ ना आया मुझे
वो लड़की थी या थी जादू
नज़ारे मिलते ही जिससे
रहा ना दिल पे मेरा काबू
समझ ना आया मुझे
वो लड़की थी या थी जादू
नज़ारे मिलते ही जिससे
रहा ना दिल पे मेरा काबू
जब भी सुनाए खामोशी
मासूम सी उसकी बाते
मेरे दिन सुलगते हैं
होती बेचैन यह राते
कभी मुस्काना उसका
कभी बलखाना उसका
कभी बाहो मे मेरी
आके शरमाना उसका
बहुत याद आ रहा हैं
बहुत याद आ रहा हैं
कहर वो ढा रहा हैं
ओ यारा वे यारा वे
ओ यारा वे यारा वे

ऐसा भी होता है ना अक्सर
जब जब याद वो आए
च्छा जाते हैं इन्न पलाको
पे उसकी नज़र के साए
ऐसा भी होता है ना अक्सर
जब जब याद वो आए
च्छा जाते हैं इन्न पलाको
पे उसकी नज़र के साए
उसका तसाउर आके दिल
मे ऐसा दर्द जगाए
यू लगता हैं जिस्म से
जैसे जान निकलती जाए
कभी बलखा के चलना
कभी घबरा के रुकना
डाल फूलो की बनके
उसका वो मुझपे झुकना
बहुत याद आ रहा हैं
बहुत याद आ रहा हैं
कहर वो ढा रहा हैं
ओ यारा वे यारा वे
ओ यारा वे यारा वे

वो इतना भी तडपाएगा
सोचा ना था मैने
मेरे घाम पे मुस्काएगा
सोचा ना था मैने
वो इतना भी तडपाएगा
सोचा ना था मैने
मेरे घाम पे मुस्काएगा
सोचा ना था मैने
मैने यह दिल दिया है
जिस को वो पतहर दिल होगा
जिसको मसीहा समझा
मैने मेरा कातिल होगा
वो उसका रुत जाना
मेरा उसको मानना
सिमट के एक पल मे
वो गुज़रा है जमाना
बहुत याद आ रहा
हैं रुलाए जेया रहा हैं
ओ यारा वे यार वे
ओ यारा वे यार वे
मेरा दिल खो गया हैं
किसी का हो गया हैं
मेरा दिल खो गया हैं
किसी का हो गया हैं
जाग उठी है नींदे
जाग उठी है नींदे
चैन कही सो गया हैं
ओ यारा वे यारा वे
ओ यारा वे यारा वे

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ram Shankar

Autres artistes de Film score