Ram Jai Jai Ram Main To Ram Hi Ram Pukarun

K. J. Yesudas, K. S. Chithra

राम जय जय राम श्री राम जय जय राम
मैं तो राम ही राम पुकारूँ
श्री राम नही मोरी सुध लीनि मैं कब से राह निहारूँ
राम जय जय राम श्री राम जय जय राम
मैं तो राम ही राम पुकारूँ
श्री राम नही मोरी सुध लीनि मैं कब से राह निहारूँ
राम जय जय राम श्री राम जय जय राम
मैं तो राम ही राम पुकारू

बटेयु जाने वाले श्री राम प्रभु के मत वाले
तू राम नाम रस पी ले तन मन की प्यास बुझा ले
जग के कारों में पड़ा (राम राम जय राम राम राम जय राम)
उतरे हनुमत जान कर राम भक्त का धाम (राम राम जय राम राम राम जय राम)

जय श्री राम
आयुष्मान भव आओ हनुमान
महान आप मुझे पहचानते है
हम त्रिकाल दर्शी है हम सब कुछ जानते है अच्छा हा
ये भी जानते है
मेघनाथ ने शक्ति मारी है
तेरा राम बड़ा दुःख हारी है
हो तुझे एक वैद ने पठाया है
तू संजीवनी लेने आया है
और हम सब जानते है
किते से आवे किते को जावे
किते से आवे किते को जावे
बाबा ने सब बेरा रे
जानो है बड़ी दूर बटेयु
कर ले रैन बसेरा रे
जानो है बड़ी दूर बटेयु
कर ले रैन बसेरा रे

रैन बसेरा नहीं महाराज सेवक को विश्राम का अवकाश नहीं होता
यही भगवन की आज्ञा है तू आज यही विश्राम करे
तू क्यों चिंता करता है जो करना है सो राम करे
जो करना है सो राम करे
राम लखन के जीवन में
राम लखन के जीवन में कभी होगा नही अँधेरा रे
जानो है बड़ी दूर बटेयु
कर ले रैन बसेरा रे
जानो है बड़ी दूर बटेयु
कर ले रैन बसेरा रे

मुझे श्रमा करे भगवन
मेरे स्वामी की आज्ञा है की रात ही रात मैं ये बूटी लेके पोहोच जाऊ
मैं तो एक राम भक्त की कुटिया देख कर केवल अपनी प्यास बुझाने उतरा था
तुझे भूख प्यास नही लागे मैं ऐसा मन्त्र बता दूंगा
अच्छा
तुझे जिस पर्वत पे जाना मैं पल भर पे पहुंचा दूंगा
सच महात्मन हां
स्नान ध्यान करके तू आजा
स्नान ध्यान करके तू आजा तोहे बना लू चेरा रे
जानो है बड़ी दूर बटेयु
कर ले रैन बसेरा रे
जानो है बड़ी दूर बटेयु
कर ले रैन बसेरा रे

जी बोहोत कृपा है आपकी मैं अभी स्न्नान कर के आता हु
राम जय जय राम श्री राम जय जय राम
मैं तो राम ही राम पुकारूँ
क्लांति मिटाने के लिए करन गए कपि स्नान (राम जय जय राम श्री राम जय जय राम मैं तो राम ही राम पुकारूँ)
मगरमच्छ के जाल मैं उलझ गए हनुमान (राम जय जय राम श्री राम जय जय राम मैं तो राम ही राम पुकारूँ)

Curiosités sur la chanson Ram Jai Jai Ram Main To Ram Hi Ram Pukarun de Ravindra Jain

Quand la chanson “Ram Jai Jai Ram Main To Ram Hi Ram Pukarun” a-t-elle été lancée par Ravindra Jain?
La chanson Ram Jai Jai Ram Main To Ram Hi Ram Pukarun a été lancée en 2022, sur l’album “Ravindra Jain Hits Bhajan”.
Qui a composé la chanson “Ram Jai Jai Ram Main To Ram Hi Ram Pukarun” de Ravindra Jain?
La chanson “Ram Jai Jai Ram Main To Ram Hi Ram Pukarun” de Ravindra Jain a été composée par K. J. Yesudas, K. S. Chithra.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ravindra Jain

Autres artistes de Religious